Jason Gillespie: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के हेड कोच का पद अपने कार्यकाल पूरा किए बिना ही छोड़ दिया था। इसके बाद से वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर गिलेस्पी कई ट्रेंडिंग मुद्दों पर भी बात करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को भारत के बाहर शिफ्ट न करने को लेकर किया था।
हालांकि, कुछ समय बाद जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसके बाद एक फैंस ने उनसे ऐसा करने की वजह पूछी। इस पर गिलेस्पी ने खुलासा करते हुए बताया गया कि उन्हें गालियां दी गई थी, इसी वजह से अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने बांग्लादेश के मामले में ICC से पूछा था सवाल

दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच भारत आकर खेलने से इनकार कर दिया था और उसने आईसीसी के सामने मांग रखी थी कि उसके मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बांग्लादेश की मांग का कई दिग्गज क्रिकेटर समर्थन करते नजर आए और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का उदाहरण दिया कि भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार के बाद, उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू के रूप में दुबई में कराए गए तो फिर बांग्लादेश के मैच बाहर क्यों नहीं हो सकते।
ऐसा ही कुछ जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने भी अपने ट्वीट में लिखा था और उन्होंने आईसीसी से सवाल करते हुए पूछा था,
“क्या आईसीसी ने इस बात का स्पष्टीकरण दिया है कि बांग्लादेश को भारत से बाहर अपने मैच खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? जहां तक मुझे याद है, भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने से इनकार कर दिया था और उन्हें वे मैच पाकिस्तान से बाहर खेलने की अनुमति दी गई थी। क्या कोई इस बात को समझा सकता है?”
गालियां मिलने के कारण जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने हटाया ट्वीट
उस ट्वीट के बाद, जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें पोस्ट हटानी पड़ी। जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने वह पोस्ट क्यों हटाई, तो गिलेस्पी ने कहा: “क्योंकि एक साधारण सा सवाल पूछने पर मुझे गालियां मिलीं, इसलिए।”
ऐसे में साफ़ है कि जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) का ट्वीट काफी हद तक भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया होगा और उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को ऑनलाइन काफी कुछ कहा होगा। ऐसे में गिलेस्पी ने इन सबसे बचने के लिए अपना ट्वीट डिलीट करना ही उचित समझा।
Because I got abused for asking a simple question that’s why.
— Jason Gillespie (@dizzy259) January 25, 2026
T20 World Cup से बांग्लादेश को ICC ने किया बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से निकाले जाने के बाद, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार किया और फिर अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को नकार दिया। इसके बाद, बांग्लादेशी बोर्ड ने अपना ग्रुप आयरलैंड के साथ बदलने की मांग की, ताकि उसे अपने पहले श्रीलंका में ही खेलने को मिल जाएं लेकिन इसे भी ठुकरा दिया गया।
आईसीसी ने बांग्लादेश को अपना फैसला बदलने के कई मौके दिए लेकिन बात नहीं बनी। इसी वजह से उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है।
FAQs
जेसन गिलेस्पी ने टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए किस टीम को लेकर ICC से सवाल पूछा था?
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को किसने रिप्लेस किया है?
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिला पद्म श्री, अब तक सिर्फ इन क्रिकेटर्स को किया गया है सम्मानित