Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 17 टीमों का ICC ने किया ऐलान, इटली को भी मिल गया पहली बार मौका

ICC announces all 17 teams for T20 World Cup 2026, Italy also gets a chance for the first time

All Teams Of T20 World Cup 2026: क्रिकेट को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी लगातार कई बड़े कदम उठा रही है और इसी कदम के तहत उसने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में 20 टीमों को शामिल कर लिया है और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के 20 टीमों में से 17 टीमों का ऐलान भी हो गया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं यह 17 टीमें जो हमें खेलते नजर आने वाली हैं।

फरवरी-मार्च में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

t20 world cup

इन तमाम 17 टीमों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच होने वाला है। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, क्योंकि अभी भी इसकी अंतिम तीन टीमों का पता चलना बाकि है।

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 9 टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के जरिए क्वालीफाई कर लिया था। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने टी20 रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई किया। इसके बाद कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर, नीदरलैंड्स, इटली ने यूरोप क्वालीफायर और जिम्बाब्वे, नामीबिया ने अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। मालूम हो कि अभी एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर के जरिए तीन टीमें क्वालीफाई करने वाली हैं। तो देखना होगा यह तीन टीमें कौन होंगी।

यह भी पढ़ें: 8 छक्के 45 चौके, दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले, जड़े जमकर शतक-अर्धशतक, हार के दहलीज पर विंडीज

इटली ने पहली बार किया है क्वालीफाई

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण होने जा रहा है और अब तक इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने हिस्सा लिया है। लेकिन ऐसा पहली बार है जब इटली क्रिकेट टीम इसमें खेलते नजर आएगी। तो देखना दिलचस्प होगा कि इन बड़ी टीमों के बीच यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।

2024 में खेलते नजर आई थी ये टीमें

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेज़बान के तौर पर अमेरिका और वेस्टइंडीज़ ने क्वालीफाई किया था। वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप से सीधे क्वालीफाई करनी वाले टॉप 8 टीमों में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स शामिल थी।

इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश व अफ़ग़ानिस्तान ने क्वालीफाई किया था। जबकि रीजनल क्वालिफ़ायर्स से आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने जगह बनाई थी।

टी20 विश्व कप 2026 की सभी क्वालिफाइड टीमें

No. Teams Qualification
1 भारत सह-मेज़बान
2 श्रीलंका सह-मेज़बान
3 अफ़ग़ानिस्तान
2024 टी20 विश्व कप
4 ऑस्ट्रेलिया
2024 टी20 विश्व कप
5 बांग्लादेश
2024 टी20 विश्व कप
6 इंग्लैंड
2024 टी20 विश्व कप
7 दक्षिण अफ्रीका
2024 टी20 विश्व कप
8 संयुक्त राज्य
2024 टी20 विश्व कप
9 वेस्टइंडीज
2024 टी20 विश्व कप
10 आयरलैंड रैंकिंग
11 न्यूज़ीलैंड रैंकिंग
12 पाकिस्तान रैंकिंग
13 कनाडा
अमेरिका क्वालिफ़ायर
14 नीदरलैंड्स यूरोप क्वालिफ़ायर
15 इटली यूरोप क्वालिफ़ायर
16 ज़िम्बाब्वे
अफ़्रीका क्वालिफ़ायर
17 नामीबिया
अफ़्रीका क्वालिफ़ायर
18 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर
19 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर
20 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर

FAQs

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले साल फरवरी के महीने में होगी।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कहां हो रहा है?

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, ICC Womens World Cup 2025 6th MATCH PREVIEW: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और  XI की पूरी जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!