Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले ही बाहर हो चुकी है और अब पाकिस्तान भी बाहर हो सकती है। क्योंकि पाकिस्तान भी बॉयकॉट करने की बात कह रहा है। तो आइए जान लेते हैं कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करता है तो उसकी जगह किस टीम को मौका मिल सकता है।
बॉयकॉट करने के विचार में है पाकिस्तान
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार बॉयकॉट करने की धमकी दे रहा है। हालांकि हकीकत में पाकिस्तान ऐसा करेगा नहीं, क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो उसे काफी भारी सैंक्शंस का सामना करना पड़ सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो अगर पाकिस्तान ने बॉयकॉट किया तो उसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट से बैन तक किया जा सकता है और विदेशी प्लेयर्स को पीएसएल में खेलने के लिए NOC भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।
यह टीम करेगी रिप्लेस
अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) तमाम सैंक्शंस और सभी चीजों को ताक पर रखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट कर लेता है, तो उसकी जगह युगांडा को मौका मिल सकता है, क्योंकि युगांडा इस समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 21वें में स्थान पर मौजूद है।
पाकिस्तान ने कर दिया है स्क्वाड का ऐलान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
उन खिलाड़ियों में सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक हैं।
Pakistan announce their World Cup squad, but their participation is contingent on government approval 👉 https://t.co/uDzu2YxvxF pic.twitter.com/TXZWiUEYCJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 25, 2026
भारत के खिलाफ मैच बॉयकॉट करने की भी है खबर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट बॉयकॉट नहीं करेगा, तो कम से कम भारत के खिलाफ होने वाला मैच बॉयकॉट कर सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान ऐसा कुछ करेगा या नहीं और क्या कुछ होगा टूर्नामेंट में।
मालूम हो कि मौजूदा शेड्यूल के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का मुकाबला 15 फरवरी को होने वाला है। यह मैच श्रीलंका में होना वाला है। दोनों टीमें हमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएँगी। बताते चलें कि लास्ट टाइम जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो उसमें इंडिया ने बाजी मारी थी। लेकिन काफी कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला था।