Posted inICC T20 World Cup

पाकिस्तान ने किया बॉयकॉट, तो फिर ये देश खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026, भारत के ग्रुप को करेगा जॉइन

If Pakistan boycotts the tournament, then this country will play in the T20 World Cup 2026 and will join India's group.

Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले ही बाहर हो चुकी है और अब पाकिस्तान भी बाहर हो सकती है। क्योंकि पाकिस्तान भी बॉयकॉट करने की बात कह रहा है। तो आइए जान लेते हैं कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करता है तो उसकी जगह किस टीम को मौका मिल सकता है।

बॉयकॉट करने के विचार में है पाकिस्तान

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार बॉयकॉट करने की धमकी दे रहा है। हालांकि हकीकत में पाकिस्तान ऐसा करेगा नहीं, क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो उसे काफी भारी सैंक्शंस का सामना करना पड़ सकता है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो अगर पाकिस्तान ने बॉयकॉट किया तो उसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट से बैन तक किया जा सकता है और विदेशी प्लेयर्स को पीएसएल में खेलने के लिए NOC भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।

यह टीम करेगी रिप्लेस

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) तमाम सैंक्शंस और सभी चीजों को ताक पर रखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट कर लेता है, तो उसकी जगह युगांडा को मौका मिल सकता है, क्योंकि युगांडा इस समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 21वें में स्थान पर मौजूद है।

यह भी पढ़े: SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

पाकिस्तान ने कर दिया है स्क्वाड का ऐलान

Pakistan Cricket Team Squad For T20 World Cup 2026
Pakistan Cricket Team Squad For T20 World Cup 2026

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं।

उन खिलाड़ियों में सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक हैं।

भारत के खिलाफ मैच बॉयकॉट करने की भी है खबर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर पाकिस्तान पूरा टूर्नामेंट बॉयकॉट नहीं करेगा, तो कम से कम भारत के खिलाफ होने वाला मैच बॉयकॉट कर सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान ऐसा कुछ करेगा या नहीं और क्या कुछ होगा टूर्नामेंट में।

मालूम हो कि मौजूदा शेड्यूल के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का मुकाबला 15 फरवरी को होने वाला है। यह मैच श्रीलंका में होना वाला है। दोनों टीमें हमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएँगी। बताते चलें कि लास्ट टाइम जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तो उसमें इंडिया ने बाजी मारी थी। लेकिन काफी कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला था।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

7 फरवरी

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम का हुआ ऐलान, दोनों दलों में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!