IND vs PAK 2026 T20 World Cup Match: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं और इसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होना है। इस टी20 वर्ल्ड कप का आधिकारिक शेड्यूल मंगलवार को जारी किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में फैंस को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले की तारीख और वेन्यू का नाम भी सामने आ गया है, जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
T20 World Cup 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच जब से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन बंद हुआ है, तब से इनकी टक्कर आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में ही होती है। हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की 3 बार टक्कर हुई थी और तीनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। अब इनके बीच मुकाबला हमें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में देखने को मिलेगा।
सामने आई जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 फरवरी को होगी। हालांकि, यह मुकाबला भारत में नहीं खेला जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान टीम यहां नहीं आएगी। इसी वजह से श्रीलंका के कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला होगा।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं भारत और पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी देखने को मिली। टीम इंडिया ने तो पाकिस्तान टीम से 3 मैच होने के बावजूद एक भी बार हाथ नहीं मिलाया। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने मैदान पर विवादित इशारे भी किए, जिस पर आईसीसी ने एक्शन भी लिया था।
इतना विवाद होने के कारण काफी सारे दिग्गजों ने सलाह दी थी कि आगे किसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखा जाए लेकिन फिर से वही कहानी दोहरा दी गई है। जी हां, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इन दोनों के साथ यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड भी ग्रुप का हिस्सा है।
भारत का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कुछ ऐसा है कार्यक्रम
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगामी संस्करण में भारत के ग्रुप मैचों की तारीखें भी सामने आ गई हैं। भारत अपना पहला ग्रुप मैच टी20 विश्व कप के पहले दिन 7 फरवरी को मुंबई में यूएसए के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से, फिर कोलंबो में 15 फरवरी को पाकिस्तान से और फिर 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड के खिलाफ उसका आखिरी ग्रुप मैच होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के दौरान एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे।
अगर भारत ग्रुप चरण से आगे बढ़ता है, तो उसके तीन सुपर आठ मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे। अगर वह अंतिम चार में पहुंचता है, तो उसका सेमीफाइनल मुंबई में होगा। जानकारी के अनुसार,आईसीसी ने श्रीलंका और पाकिस्तान के क्वालीफाई करने पर निर्भर करते हुए कोलंबो या कोलकाता को दूसरे सेमीफाइनल स्थल के रूप में चुना है। फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है तो फिर कोलंबो में इसका आयोजन होगा।
FAQs
2026 T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब और कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में अन्य कौन सी टीमें शामिल हैं?
यह भी पढ़ें:3 कारण, क्यों रेड बॉल और वाइट बॉल में टीम इंडिया के होने चाहिए अलग-अलग हेड कोच