Gambhir’s 3 mistakes can cost T20 World Cup to India: पिछले साल भारत का बड़े टूर्नामेंट में शानदार रहा प्रदर्शन रहा। साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता और फिर सितंबर में एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया। अब इस साल भारत की सबसे बड़ी चुनौती टी20 वर्ल्ड कप 2026 है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होनी है।
भारत (India) और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर की 3 बेवकूफियों के कारण सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के हाथ से ट्रॉफी निकल सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप में गंभीर की ये 3 बेवकूफियां भारत (India) को पड़ सकती हैं भारी

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ज्यादातर चीजें अपने मुताबिक ही करते हैं और फिर चाहे नतीजा कुछ भी हो। गंभीर का जिद्दीपन कई बार भारत (India) को भारी पड़ चुका है और कुछ ऐसा ही बेवकूफियां अगर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में की तो फिर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि वो 3 बेवकूफियां कौन सी हैं, जिन्हें करने से गंभीर को बचना चाहिए।
1. बल्लेबाजी ऑर्डर में जरूरत से ज्यादा बदलाव
गौतम गंभीर के कार्यकाल में वनडे फॉर्मेट को छोड़कर अन्य दो प्रारूपों में बैटिंग ऑर्डर में खूब बदलाव देखने को मिले हैं। खासतौर पर, टी20 में भारत (India) का ऑर्डर पिछले काफी समय से स्थिर नहीं रहा है। ओपनर्स को छोड़कर लगातार बदलाव देखने को मिले हैं। कभी शिवम दुबे को नंबर 3 पर भेज दिया जाता तो कभी उनकी बल्लेबाजी नंबर 7 या 8 पर आती। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन में भी बदलाव देखने को मिलता रहा।
ये चीजें बड़े टूर्नामेंट में फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकती हैं। बल्लेबाजों को अगर उनके रोल के बारे में स्पष्टता रहेगी तो उसी हिसाब से उनका माइंडसेट होगा। ऐसे में अगर गंभीर ने बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव की बेवकूफी की तो फिर भारत (India) को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
2. ऑलराउंडर्स को खिलाने के लिए टीम कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़
गौतम गंभीर को ऐसे खिलाड़ी ज्यादा पसंद आते हैं, जो एक से ज्यादा स्किल रखते हैं। गंभीर ने कई बार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को एडजस्ट करने के लिए अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे खतरनाक गेंदबाजों को प्लेइंग 11 से बाहर बिठाने का काम किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को ढेर कर सकते हैं लेकिन गंभीर अतिरिक्त बल्लेबाजी की चाह में इन्हें बाहर करने से नहीं हिचकिचाते।
इसी वजह से कई बार भारत (India) का प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन भी खराब हो जाता है। ऐसे में गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आवश्यकता से अधिक बैटिंग डेप्थ के बारे में नहीं सोचना चाहिए और संतुलन के साथ उतरना चाहिए। अगर उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन से खिलवाड़ किया तो भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है।
3. हर्षित राणा पर आवश्यकता से अधिक विश्वास दिखाने की गलती
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) के स्क्वाड में चुना गया है। हर्षित को गौतम गंभीर काफी पसंद करते हैं, इसी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में लगातार मौके भी देते हैं। हालांकि, कई बार गंभीर का यह दांव भारत के लिए घाटे का सौदा भी साबित हुआ है। इसी वजह से गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हर्षित को लेकर अपनी निजी पसंद को ध्यान ना देते हुए फैसला लेना होगा।
हर्षित का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है तो फिर उन्हें ड्रॉप करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए, अगर गंभीर ने ऐसा नहीं किया तो फिर उन्हें इसकी कीमत टी20 वर्ल्ड कप हारकर चुकानी पड़ सकती है।