Posted inICC T20 World Cup

T20 World Cup 2026 के लिए भारत के हेड कोच का ऐलान, मिथुन मन्हास ने अपने जिगरी को दी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 के लिए भारत के हेड कोच का ऐलान, मिथुन मन्हास ने अपने जिगरी को दी जिम्मेदारी

Team India’s Head Coach For T20 World Cup 2026: अगले साल टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होनी है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा और उस पर खिताब की रक्षा करने का दबाव होगा।

भारतीय टीम ने अपना खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव पर कप्तानी की जिम्मदारी होगी। वहीं, इस बार हेड कोच में भी बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि राहुल द्रविड़ नहीं होंगे।

T20 World Cup 2026 में नए हेड कोच के साथ नजर आएगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2026 के लिए भारत के हेड कोच का ऐलान, मिथुन मन्हास ने अपने जिगरी को दी जिम्मेदारी

जी हां, भारत को 2024 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ इस बार टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। दरअसल, द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक ही था लेकिन फिर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन मिला। जब टीम इंडिया ने खिताब जीत लिया तो द्रविड़ ने भी अपना पद छोड़ दिया और उन्होंने आईपीएल में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को ज्वाइन किया।

हालांकि, उनकी कोचिंग में राजस्थान की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और अब फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को हटा दिया है। द्रविड़ भले ही राजस्थान रॉयल्स के साथ ना हो लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उपलब्ध नहीं होंगे। इसी वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने अपने जिगरी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए हेड कोच बना दिया है।

मिथुन मन्हास ने अपने इस जिगरी को बनाया टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का हेड कोच

रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर रिप्लेस करने वाले मिथुन मन्हास ने बड़ा फैसला लेते हुए, अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपने जिगरी गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया है, जिन्होंने यह पद राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद से संभाला था।

चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2025 की सफलता को देखते हुए, मिथुन मन्हास ने अपना भरोसा गौतम गंभीर पर ही कायम रखा है। अब गंभीर पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026)में सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मन्हास और गंभीर का रिश्ता काफी पुराना है। दोनों साथ में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे और बाद में आईपीएल में भी एक ही टीम का हिस्सा रहे।

हालांकि, गंभीर की तुलना में मन्हास का करियर इंटरनेशनल और आईपीएल में ज्यादा नहीं चला लेकिन घरेलू क्रिकेट के वो सरताज रहे। अब मन्हास ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपनी नई पारी शुरू की है और अपने जिगरी को आते ही बड़े जिम्मेदारी दे दी है।

20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 जीतने की होगी जंग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट के शेड्यूल का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जानकारी के अनुसार 7 फरवरी से 8 मार्च तक इसका आयोजन हो सकता है। इस बार भी कुल 20 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी। भारत और श्रीलंका को मेजबान होने के नाते डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिला है।

वहीं, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर क्वालिफिकेशन मिला है। जबकि आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई है। शेष 8 टीमों – कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई ने क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में स्थान पक्का किया है।

FAQs

मिथुन मन्हास ने अपने किस जिगरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का हेड कोच बनाया है?
मिथुन मन्हास ने अपने जिगरी गौतम गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का हेड कोच बनाया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी किसके पास है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए अगरकर ने चुने भारत के कप्तान-उपकप्तान, सिर्फ 1-1 शतक बनाने वाले खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!