Posted inICC T20 World Cup

T20 World Cup 2026 से पहले भारत को लगी बुरी नजर, हफ्ते भर में 3 स्टार खिलाड़ी हुए बुरी तरह चोटिल

T20 World Cup 2026 से पहले India को लगी बुरी नजर, हफ्ते भर में 3 स्टार खिलाड़ी हुए बुरी तरह चोटिल

3 Indian Players Injured: 7 फरवरी से T20 World Cup 2026 का आगाज होना है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके अपने खिलाड़ियों की इंजरी के कारण लग रहे हैं। अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारत के तीन अहम खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी एक सप्ताह के अंदर इंजरी का शिकार हुए हैं।

इसमें से दो खिलाड़ी T20 World Cup के लिए चुनी गई टीम का भी हिस्सा हैं। इसी वजह से इनकी इंजरी के कारण भारतीय टीम (Indian Team) का खेमा ज्यादा चिंतित नजर आ रहा है।

टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी T20 World Cup से पहले हुए इंजरी का शिकार

T20 World Cup 2026 से पहले India को लगी बुरी नजर, हफ्ते भर में 3 स्टार खिलाड़ी हुए बुरी तरह चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप से जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लगातार इंजर्ड होने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले तिलक वर्मा को पेट में इंजरी हुई, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए। इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से एक दिन पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का अभ्यास करते समय गेंद लग गई और वो पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए।

इसके बाद, वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई, जिसकी वजह से उन्हें अपने कोटे के पूरे ओवर किए बिना ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, सुंदर बाद में बल्लेबाजी के लिए जरूर आए लेकिन अब वो भी शेष दोनों वनडे से बाहर हो गए हैं।

तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की इंजरी ज्यादा बड़ा झटका

भारत के लिए ऋषभ पंत की इंजरी ज्यादा चिंताजनक नहीं होगी लेकिन तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर की चोट जरूर चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी T20 World Cup के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। तिलक बल्लेबाजी यूनिट की अहम कड़ी हैं और उनको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि टूर्नामेंट में वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।

वहीं, वाशिंगटन सुंदर भी भारतीय परिस्थितियों में अपनी स्पिन ऑलराउंड काबिलियत के कारण काफी अहम साबित हो सकते हैं। इसी वजह से उनकी इंजरी भी भारत के लिए T20 World Cup के लिहाज से काफी चिंताजनक हो सकती है।

हालांकि, अभी तक इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर पूरी संभावना है कि वे T20 World Cup तक फिट हो जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारत को दो ऐसे खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में लाना होगा, जो इनकी कमी पूरी कर पाएं।

वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का नहीं हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष दो मैचों से वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने की पुष्टि कई मीडिया साइट्स ने कर दी है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। यही कारण है कि सुंदर के रिप्लेसमेंट का भी खुलासा नहीं हुआ है। सुंदर की दोहरी स्किल को देखते हुए, उनकी जगह किसी ऑलराउंडर को ही मौका मिलने की उम्मीद है। विकल्पों में अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

FAQs

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के कौन से 3 खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं?
तिलक वर्मा, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर
BCCI ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के शेष दो मैचों के लिए वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया?
नहीं

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में हुआ बदलाव, विराट कोहली ने मारी लंबी छलांग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!