Team India Playing 11 for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है और इसके ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होना फिक्स है और यह भी फिक्स है कि इस मैच में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगी।
इन दोनों बातों के अलावा भी जो एक बात फिक्स है वो है पाकिस्तान का हारना। चूंकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ट्रैक रिकार्ड काफी दमदार रहा है और अब जब इंडिया अपनी खतरनाक प्लेइंग 11 उतारेगी तो उसके सामने पाक का टिक पाना नेक्स्ट टू इंपॉसिबल है। तो आइए टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है के बारे में विस्तार से बात करते हैं। साथ ही साथ दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर भी नजर डालेंगे।
सूर्या और गिल करेंगे कप्तानी
फरवरी-मार्च के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इसमें हमें बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल (Shubman Gill) खेलते नजर आ सकते हैं।
हाल ही में यह दोनों एशिया कप 2025 में कप्तानी करते नजर आए थे और इस टी20 वर्ल्ड कप में भी बतौर कप्तान खेल सकते हैं। सूर्या कप्तान तो वहीं गिल उनके डिप्टी का रोल अदा कर सकते हैं।
🚨 BREAKING 🚨
Zimbabwe and Namibia have qualified for the T20 World Cup 2026 in India and Sri Lanka. 🏆
Take a look at the teams qualified so far for the mega event. 🔥#Cricket #T20WC #ICC #Sportskeeda pic.twitter.com/3UhHwLAC4b
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 2, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। वहीं नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चार पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में हमें एक बार फिर संजू सैमसन दिखाई दे सकते हैं।
इसके बाद नंबर 6 पर शिवम दुबे और 7 पर हार्दिक पांड्या बतौर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर शामिल हो सकते हैं। इसके बाद अक्षर पटेल बतौर स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में हमें दिखाई दे सकते हैं और अंत में जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ODI कप्तान-उपकप्तान किए गए फिक्स, इन 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपा राज
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 13 और पाकिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 1 में जीत दर्ज की है। इस बीच एक मुकाबला टाई रहा है।