Team India Squad For T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से 2026 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने की बात कही जा रही है और इसके लिए इंडियन क्रिकेट टीम का स्क्वाड सामने आ गया है। हालांकि इस स्क्वाड में हमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन दोनों के अलावा हर्षित राणा को भी स्क्वाड में मौका नहीं मिला है।
T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड आया सामने

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए हम भारत के जिस स्क्वाड की चर्चा करने जा रहे हैं वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा घोषित नहीं है। दरअसल, स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंडिया का स्क्वाड कैसा होना चाहिए उस पर अपनी राय दी है और इसी स्क्वाड में उन्होंने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया है।
सूर्या और गिल को सौंपी है कमान
हर्षा भोगले ने जिस टीम का चयन किया है उस टीम में उन्होंने बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मौका दिया है। सूर्या को उन्होंने कप्तान और गिल को उपकप्तान बनाया है।
यह सभी खिलाड़ी भी हैं शामिल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए हर्षा भोगले की इंडियन टीम स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भी नजर आ रहे हैं। हालांकि आधिकारिक टीम इससे थोड़ी अलग हो सकती है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर अलग ही तरीके से सोच रहे हैं।
🚨 2026 T20 WORLD CUP UPDATES. 🚨
– It’ll be played from 7th February to 8th March.
– Ahmedabad will host opening and Final match.
– Wankhede to host one Semi.
– Bengaluru could host warm up matches.
– If India Vs Pakistan happens, it’ll be played in SL. (Express Sports). pic.twitter.com/v6XqmrZaRw— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2025
ट्रॉफी जीतने का रहेगा प्रेशर
लास्ट कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंट में इंडियन क्रिकेट टीम का दबदबा देखने को मिला है। 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में गई थी। उसके बाद उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में अब सभी की उम्मीदें 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) से है।
हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि भारत एक बार फिर विश्व चैंपियन बनेगी। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसका पता तो हमें 8 मार्च को ही चल सकेगा, क्योंकि उसी दिन इसका फाइनल होने की बात कही जा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले का संभावित स्काड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।