Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारत का कप्तान घोषित, अब इसी खिलाड़ी के पास रहेगी तब तक कमान

India's captain declared till T20 World Cup 2026, now this player will remain in command till then

T20 World Cup 2026 : इंडियन क्रिकेट टीम फिलहाल T20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है, और अगले साल होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बता दे इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च 2026 के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में किया जाएगा। जहां एक ओर भारत खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगा, वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई यानी BCCI ने आने वाले वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय कप्तान को लेकर अपनी रणनीति लगभग तय कर दी है।

सूर्या ही रहेंगे कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारत का कप्तान घोषित, अब इसी खिलाड़ी के पास रहेगी तब तक कमान 1मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI की मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को T20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारतीय टीम का कप्तान बनाए रखने का निर्णय ले सकती है। क्यूंकि सूर्या को इस फॉर्मेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन और कप्तानी कौशल के चलते यह ज़िम्मेदारी दी गई है। वह पिछले T20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे और उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने कई मैचों का रुख पलटा था।

Also Read : सबसे महंगी IPL फ्रेंचाइजी बनी ये टीम, CSK और MI को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास

इसके अलावा  हाल ही में सूर्यकुमार यादव को हार्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा है, जिस कारण वह श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2025 में होने वाली T20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फिट होने में कम से कम दो महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में इस सीरीज के लिए कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है, जिन्हें कोच गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है। लेकिन यह फैसला सिर्फ एक अंतरिम उपाय होगा।

सूर्या पर BCCI को पूरा भरोसा  

BCCI का स्पष्ट रुख यही है कि सूर्यकुमार यादव ही T20 वर्ल्ड कप 2026 तक इंडिया टीम की कमान संभाल सकते है। फिट होने के बाद वह टीम में वापसी करेंगे और फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते है। बता दे बोर्ड और मैनेजमेंट दोनों को सूर्या की कप्तानी पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने टीम को न सिर्फ आक्रामक बनाया है, बल्कि एक संतुलित रणनीति के साथ मैदान में उतारा है।

बल्लेबाज़ी में भी सूर्या का जलवा

साथ ही बता दे सिर्फ कप्तानी ही नहीं, सूर्या की बल्लेबाजी भी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। उन्होंने हाल ही में एक IPL सीजन में लगातार 14 बार 25+ स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने केन विलियमसन और शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक सीजन में 13 बार ऐसा किया था। T20 इंटरनेशनल में भी सूर्या का दबदबा कायम रहा है। उन्होंने लगातार 14 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ सिलसिला है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टेंबा बावुमा के नाम था, जिन्होंने 13 बार ऐसा किया था।

भविष्य की टीम का चेहरा

T20 वर्ल्ड कप 2026 के मद्देनज़र इंडिया टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं, लेकिन कप्तानी को लेकर अब कोई असमंजस नहीं बचा है। सूर्यकुमार यादव ही उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान बने रह सकते है। वह युवा खिलाड़ियों को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और उनके अनुभव के चलते टीम को मजबूत रणनीतिक दिशा मिल रही है। बता दे इस फैसले से यह साफ हो गया है कि BCCI आने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और अनुभवी तथा फॉर्म में चल रहे सूर्या को ही लीडरशिप की ज़िम्मेदारी जा सकती है। अब देखना होगा कि क्या सूर्या भारत को तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो पाएंगे।

83
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : Zimbabwe vs New Zealand, DREAM 11 TEAM IN HINDI: सिर्फ इन 11 खिलाड़ियों पर ही खेले दांव, ये बना देंगे करोड़पति

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!