Posted inICC T20 World Cup

T20 World Cup के लिए India की ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन फाइनल, लीग से फाइनल तक खेलेंगे यही 11 खिलाड़ी

T20 World Cup के लिए India की ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन फाइनल, लीग से फाइनल तक खेलेंगे यही 11 खिलाड़ी

India Likely Playing 11 For T20 World Cup: 7 फरवरी से 20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए जंग की शुरुआत होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। टीम इंडिया भी वर्ल्ड कप में उतरने को तैयार है और इस बार उसके सामने अपनी ट्रॉफी की रक्षा करने की चुनौती होगी।

T20 World Cup में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरने को तैयार भारतीय टीम इस बार भी ट्रॉफी की मजबूत दावेदार नजर आ रही है, क्योंकि उसके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। हालांकि उससे पहले हम भारत (India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत (India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड

T20 World Cup के लिए India की ये खतरनाक प्लेइंग इलेवन फाइनल, लीग से फाइनल तक खेलेंगे यही 11 खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

कुछ ऐसी नजर आ सकती है T20 World Cup में लीग से लेकर फाइनल तक भारत (India) की प्लेइंग 11

ओपनर : अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन/ईशान किशन

T20 World Cup के लिए भारत (India) के पास अभिषेक शर्मा के रूप में एक एक्स फैक्टर मौजूद है, जो अपने दम पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है। अभिषेक ने अपने डेब्यू के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है और मौजूदा समय में भी बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनका ओपनिंग करना पूरी तरह से तय हैं। हालांकि, उनके जोड़ीदार के रूप में दो विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान किशन के बीच रेस है। इन दोनों में से कौन प्लेइंग 11 में जगह बनाएगा, इसका फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो टी20 के प्रदर्शन के आधार पर काफी हद तक हो जाएगा।

मिडिल ऑर्डर – तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या

ओपनिंग के बाद, नंबर 3 पर हमें तिलक वर्मा नजर आएंगे, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने काफी पहले बता दिया था कि टूर्नामेंट के दौरान वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि तिलक उनसे ऊपर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। हालांकि, तिलक अभी फिट नहीं हैं, इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से चूक गए लेकिन वो 3 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे। तिलक और सूर्या के बाद, हमें हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं, जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं।

लोअर ऑर्डर – शिवम दुबे, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल

भारत (India) का लोअर ऑर्डर काफी मजबूत आ रहा है, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल के साथ फिनिशर रिंकू सिंह भी मौजूद हैं। जहां शिवम और रिंकू तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। वहीं, अक्षर जरूरत के हिसाब से एंकर और अग्ग्रेसर की भूमिका निभा सकते हैं। दुबे और अक्षर के रहने से भारत को गेंदबाजी में भी गहराई मिलती है।

गेंदबाज – वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

T20 World Cup के दौरान भारत (India) अपनी प्लेइंग 11 में तीन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ नजर आ सकता है, क्योंकि उसके पास हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं। जहां हार्दिक और दुबे पेस गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। वहीं, अक्षर स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इसी वजह से मुख्य स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, दो तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं।

नोट: T20 World Cup 2026 के लिए यह भारत की संभावित प्लेइंग 11 है, जो लेखक ने अपने हिसाब से चुनी है। आधिकारिक प्लेइंग इलेवन इससे अलग भी हो सकती है। 

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
7 फरवरी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का कप्तान कौन है?
सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20, MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!