Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की प्लेइंग XI हो सकती कुछ ऐसी, अभिषेक, संजू, सूर्या, तिलक, हार्दिक…..

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए India की प्लेइंग XI हो सकती कुछ ऐसी, अभिषेक, संजू, सूर्या, तिलक, हार्दिक.....

T20 World Cup 2026: साल 2026 में मेंस क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप है, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत (India) और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पिछले संस्करण का टाइटल अपने नाम किया था और इस बार उसके सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी।

टी20 वर्ल्ड कप में शामिल 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। भारत (India) को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया भी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) के स्क्वाड का हो चुका है ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए India की प्लेइंग XI हो सकती कुछ ऐसी, अभिषेक, संजू, सूर्या, तिलक, हार्दिक.....

बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। यही स्क्वाड इस महीने 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी नजर आएगा। चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए उपकप्तान शुभमन गिल को स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया।

नया उपकप्तान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बनाया गया है। जबकि कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव पर ही भरोसा बरकरार रखा गया है। विकेटकीपर ईशान किशन की दो साल बाद वापसी हुई है। इसके अलावा रिंकू सिंह को भी वापस बुलाया गया है। बाकी खिलाड़ी वही हैं, जो नियमित रूप से भारत (India) की टी20 टीम का हिस्सा होते हैं। चलिए एक बार पूरे स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और फिर आपको प्लेइंग XI के बारे में बताते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

भारत (India) की प्लेइंग XI टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी आ सकती है नजर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) के स्क्वाड में सभी 15 खिलाड़ी काफी जबरदस्त हैं। ऐसे में प्लेइंग XI चुनना आसान काम नहीं होगा लेकिन फिर भी काफी हद तक तस्वीर साफ़ है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन के नजर आने की संभावना है, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके बाद, नंबर 3 पर तिलक वर्मा और 4 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं।

नंबर 5 पर हमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। इसके बाद, फिनिशर के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को रखा जा सकता है। अगर रिंकू खेलेंगे तो फिर शिवम दुबे को बाहर बैठना होगा। इसके बाद, स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है और उनके खेलने से स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। वरुण चक्रवर्ती को मुख्य स्पिनर के रूप में खिलाया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की दावेदारी नजर मजबूत आ रही है।

काफी हद तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत इन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकता है। हालांकि, परिस्थितियों के अनुसार एक-आध बदलाव भी हो सकते हैं, जो कि बड़े टूर्नामेंट में स्वाभाविक होते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
7 फरवरी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम से किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया गया है?
शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!