India Squad For 2026 T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस दौरान 20 टीमों को शामिल किया गया है। हालांकि, इस बार बांग्लादेश की टीम नजर नहीं आएगी, क्योंकि वो भारत में अपने मैच नहीं खेलना चाहती थी। इसी वजह से आईसीसी ने उसे स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया।
खैर, इन सबके बीच भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 3-0 से आगे है। हालांकि, चौथे मैच से पहले बीसीसीआई ने अपडेटेड टीम का ऐलान किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) की अपडेटेड टीम में श्रेयस अय्यर नहीं शामिल

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को चुना था, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड में शामिल थे। हालांकि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले तिलक वर्मा को इंजरी हो गई और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। इसकी वजह से तिलक को शुरूआती तीन टी20 से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह लंबे समय श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हुई। इसके बाद, आखिरी दो मैचों के लिए भी तिलक को नहीं चुना गया और श्रेयस को बरकरार रखा गया।
ऐसे में सभी उम्मीद लगा रहे थे कि अगर तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं होते, तो श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलक पूरी तरह फिट होने के बाद, 3 फरवरी को भारतीय टीम (Indian Team )से जुड़ जाएंगे और अगले दिन होने वाले वार्म-अप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और तिलक की वापसी होगी।
35 साल के खिलाड़ी को BCCI ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) का कप्तान
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 35 साल के सुपरस्टार खिलाड़ी को भारत (India) का कप्तान बनाया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या पर एक-डेढ़ साल से बल्ले से खराब फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे और मांग हो रही थी कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाए लेकिन अब ये धाकड़ खिलाड़ी फॉर्म में वापसी कर चुका हैं। सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 82 और 57 रनों की दो नाबाद तूफानी पारियां खेली हैं।
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में आना भारत (India) के लिए काफी अच्छी खबर है। बल्लेबाजी में अच्छी फॉर्म के कारण सूर्या का कप्तानी में भी विश्वास आएगा और वो बिना किसी चिंता के अपने फैसले ले पाएंगे।
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी
एक तरफ जहां 35 वर्षीय सूर्यकुमार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने भारत (India) का कप्तान चुना है। वहीं, उनके डिप्टी यानी उपकप्तानी पद के लिए अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 32 साल के हैं। अक्षर को टी20 टीम में काफी अहम माना जाता है और वो लंबे समय से नियमित खिलाड़ी बने हुए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में भी अक्षर शामिल हैं लेकिन पहले मैच में उंगली में चोट के कारण उन्हें अगले दो मैचों से बाहर बैठना पड़ा।
उम्मीद है कि अक्षर पटेल चौथा मुकाबला खेल सकते हैं। अक्षर गेंद और बल्ले दोनों से मैच विनर खिलाड़ी हैं। उनके पास घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में सूर्यकुमार की वो काफी मदद कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) का अपडेटेड स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में किस खिलाड़ी की वापसी हो जाएगी?
BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया है?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से कितने गरीब हैं रोहित शर्मा, जानें दोनों बल्लेबाजों की टोटल नेटवर्थ और कमाई के सोर्स