T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 का वर्ल्ड कप अगले साल होना है। इसका आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जो खिताब जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगाती नजर आएंगी।
T20 World Cup 2026 का विजेता कौन होगा, इसका प्रेडिक्शन करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने एक फिसड्डी टीम पर दांव लगाकर सभी को चौंका दिया है, जिसने अभी तक व्हाइट बॉल में लंबे समय से कोई खिताब नहीं जीता है।
जैक कैलिस ने T20 World Cup 2026 के लिए इस टीम को बताया दावेदार

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सालों तक राज करने वाले जैक कैलिस ने T20 World Cup 2026 के अपने ही देश दक्षिण अफ्रीका की टीम को मजबूत दावेदार बताया है। कैलिस का मानना है कि उनकी पूर्व टीम के लिए खिताब जीतने का बिल्कुल सही समय है।
T20 World Cup की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के घरेलू SA20 टूर्नामेंट के पूरा होने के सिर्फ 13 दिन बाद होगी, जिसमें प्रोटियाज के अधिकांश सफेद गेंद के सितारे शामिल होंगे और कैलिस का मानना है कि इससे उनकी पूर्व टीम को 20 ओवर के प्रदर्शन के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
कैलिस ने कहा,
“मुझे लगता है कि यह एक बड़ी भूमिका निभाएगा, मुझे नहीं लगता कि इससे खिलाड़ियों को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी या ऐसा कुछ होगा, क्योंकि खिलाड़ियों ने वैसे भी अपना 100 प्रतिशत प्रयास किया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह शानदार तैयारी है, मैं वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के लिए इस खिलाड़ी को कैलिस ने बताया अहम
दक्षिण अफ्रीका के पास इस समय टी20 के कई धुआंधार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, जैक कैलिस ने सबसे अहम खिलाड़ी के रूप में ऑलराउंडर मार्को जानसेन का चयन किया है और उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के T20 World Cup जीतने की दावेदारी को मजबूत करने के लिहाज से जानसेन का प्रदर्शन काफी अहम होगा। उन्होंने कहा,
“उसका साल शानदार रहा है, है ना? उसमें हमेशा से ही क्षमता थी। बस उसे अपने खेल को समझने की ज़रूरत थी। अब उसे समझ आ गया है और वह एक अच्छा संतुलन बना रहा है। वह गेंद से हमेशा शानदार रहा है। शायद पिछले सालों में वह बल्ले से अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाया था। अब उसने निश्चित रूप से इसमें बदलाव किया है। अब वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर है।”
बता दें कि 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल तक का सफर तय किया था और लग रहा था कि टीम ख़िताब भी जीत लेगी लेकिन भारत के सामने आखिरी के ओवरों में मामला बिगड़ गया और एडेन मार्करम की टीम खिताबी जीत से चूक गई। हालाँकि, इस बार दक्षिण अफ्रीका कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगा।
अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई के साथ रखा गया है, तथा टूर्नामेंट में उनका पहला मैच 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ होगा।