Posted inICC T20 World Cup

जायसवाल-सिराज-पंत की होगी वापसी, ये 3 खिलाड़ी जायेंगे बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने

Jaiswal-Siraj-Pant will return, these 3 players will be out, Team India came forward for T20 World Cup

Team India Squad For T20 World Cup 2026: मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी टी20 मैच खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। यह तीनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे।

लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में दिखाई दे सकते हैं और उनकी एंट्री की वजह से दो अन्य खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है भारत की टीम और किन खिलाड़ियों को जाना पड़ सकता है बाहर।

टीम में हो सकती है जायसवाल, सिराज-पंत की वापसी

बता दें कि मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लास्ट टी20 मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे। ऋषभ पंत की भी वही अंतिम टी20 सीरीज थी।

यशस्वी जायसवाल साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ ही लास्ट टाइम खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन खबरें हैं कि तीनों हमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर

Team India Squad For T20 World Cup 2026
Team India Squad For T20 World Cup 2026

यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत के टीम में वापसी की वजह से रिंकू सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को बाहर जाना पड़ेगा। जबकि बाकि के 12 खिलाड़ी वही नजर आ सकते हैं जो हमें एशिया कप 2025 में खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि लास्ट कुछ समय से बीसीसीआई अलग-अलग फैसला ही लेते दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: 14 रन पर आउट रोहित शर्मा, 1 छक्का और 16 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए 123 रन

7 फरवरी से हो सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत की आशंका 7 फरवरी से जताई जा रही है और 8 मार्च तक यह टूर्नामेंट चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में हमें कुल 20 टीमें खेलते दिखाई देंगे, जिनमें से 19 टीमों के नाम सामने आ गए हैं और अंतिम टीम अभी भी क्वालीफाई करनी बाकि है। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस बार का खिताब कौन सी टीम जीतेगी और टीम इंडिया की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। यह सिर्फ एक संभावित स्क्वाड है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कहां होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया हमेशा के लिए भारत छोड़ने का फैसला, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़े भाई के नाम की जमीन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!