Posted inICC T20 World Cup

माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स द्वारा लगातार भविष्यवाणियों का दौर जारी है। कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने टॉप 4 टीमों के नाम बताए हैं तो कुछ ने फाइनल की दावेदार टीमों का नाम बताया है।

अब ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने भी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि भारत के साथ कौन सी टीम फाइनल में नजर आ सकती है।

माइकल क्लार्क ने भारत के साथ इस टीम को बताया T20 World Cup के फाइनल में पहुंचने का दावेदार

माइकल क्लार्क ने बताया कौन होगा T20 World Cup 2026 का फाइनलिस्ट, भारत के अलावा इस टीम को किया शामिल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के मुताबिक, इस बार T20 World Cup के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार आपस में टकरा चुकी हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक ऐसा नहीं देखने को मिला है।

आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड और नामीबिया भी शामिल है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान भी शामिल है।

दोनों ही टीमों के लिए ग्रुप स्टेज काफी आसान माना जा रहा है, क्योंकि अन्य टीमें काफी कमजोर हैं। इसी वजह से इनकी असली परीक्षा ग्रुप स्टेज के बाद होगी। हालांकि, जिस तरह से दोनों ही टीमों के पास दमदार खिलाड़ी हैं, इन्हें निश्चित रूप से T20 World Cup के फाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल किया जा सकता है।

भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी माइकल क्लार्क ने दी प्रतिक्रिया

T20 World Cup 2026 में वैसे तो कई बड़े मुकाबले खेले जाने वाले हैं लेकिन सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इतंजार है। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच पिछली कई बार से ज्यादा करीबी मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। इसी वजह से माइकल क्लार्क का भी मानना है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान शायद ज्यादा चुनौती न पेश कर पाए। क्लार्क के मुताबिक, अगर पाकिस्तान को हराना है तो उसे दबाव को संभालना होगा।

माइकल क्लार्क ने कहा,

“हर कोई इस मैच को कड़ा मुकाबला देखना चाहता है। लेकिन भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान को मात दी है। पाकिस्तान कभी उनके आसपास भी नहीं पहुंचा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलने के दबाव और इस प्रतिद्वंद्विता से निपटने में सक्षम होना होगा।”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक राइवलरी T20 World Cup में एकतरफा ही रही है। अगर साल 2021 में खेले गए मुकाबले को छोड़ दें तो भारत ने पाकिस्तान को अब तक हर बार हराया है। इस बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला 15 फरवरी को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि भारत को जीत मिलेगी, क्योंकि एशिया कप में भी हुए तीन मैचों में हर बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

FAQs

T20 World Cup 2026 में माइकल क्लार्क ने फाइनल के दो दावेदार के रूप में किसे चुना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत को T20 World Cup 2026 के लिए किस ग्रुप में रखा गया है?
ग्रुप ए

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, जिससे छिनी थी कप्तानी उसी को फिर बनाया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!