Michael Vaughan Predicts T20 World Cup Winner: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को शुरू होने में अब कुछ दिनों का ही समय शेष रह गया है। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होना है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। इस बार के वर्ल्ड कप में 20 टीमों को जगह दी है, जिसमें इटली की टीम भी शामिल है, जो पहली बार टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी।
हर आईसीसी टूर्नामेंट की तरह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर भी विजेता टीम को लेकर तमाम दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। अब इस क्रम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने एक ऐसी टीम पर दांव लगाया है, जिसने अभी तक एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है।
माइकल वॉन ने इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का दावेदार

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 को जीतने के लिए वैसे तो सभी टीमें जोर लगाएंगी लेकिन माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड को मजबूत दावेदार बताया है। वॉन का यह ट्वीट न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल थे। कीवी टीम ने लगभग दूसरे दर्जे की टीम के साथ भारत को उसी के घर पर हराकर इतिहास रच दिया।
इससे साफ़ पता चलता है कि न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी और यह टीम काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भी उसकी तैयारियां काफी अच्छी हैं। शायद यही वजह है कि माइकल वॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को नजरअंदाज करते हुए, आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को मजबूत दावेदार बताया है। वॉन का मानना है कि कीवी टीम के पास खिलाड़ियों का मजबूत समूह है।
माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा,
“न्यूज़ीलैंड टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है.. उनके पास ऐसे मजबूत खिलाड़ी हैं.. यह शायद वही मौका हो सकता है..”
NZ can win the T20 World Cup .. they have such a strong group of players .. This could be the one ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 19, 2026
न्यूजीलैंड ने भारत में जीती अपनी पहली वनडे सीरीज
बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो उसने एक बार फिर से भारत में इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड ने साल 2024 में भारत को उसी के घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी और अब उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हरा दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत में कभी वनडे सीरीज नहीं जीती थी लेकिन इस बार उसने इतिहास बदल दिया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और इंदौर वनडे निर्णायक था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 41 रनों से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड की जीत को ज्यादा खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि उसके कई प्रमुख खिलाड़ी टीम में नहीं थे। फिर भी कम अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया।
इससे साफ़ पता चलता है कि न्यूजीलैंड की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और उसने कई बार अपने नियमित खिलाड़ियों के बगैर मजबूत टीमों को हराने का काम किया है।