T20 World Cup 2026: अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया जोरशोर से तैयारियों में लगी हुई है और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हुई और इसका समापन 8 नवंबर को होना है।
टीम इंडिया सीरीज दर सीरीज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के प्रयास में है। इस बीच बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने दिग्गज मिथुन मन्हास ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जो भारत की लीडरशिप से सम्बंधित है।
इस खिलाड़ी को मन्हास ने बनाया T20 World Cup के लिए भारत का कप्तान
सितंबर में बीसीसीआई अध्यक्ष नियुक्त किए गए मिथुन मन्हास ने तीन पहले ही साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कौन सा खिलाड़ी भारत की कमान संभालते नजर आएगा। इस भूमिका लिए मन्हास ने दिग्गज और टी20 के तूफानी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पर ही भरोसा जताया है, जो पिछले साल से नियमित रूप से टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हैं।
सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म भले ही उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं होगा। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत का रिकॉर्ड भी अब तक बहुत ही जबरदस्त रहा है। टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में 30 में से 23 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 4 में हार का सामना किया है। इससे पता चलता है कि उनकी अगुवई में भारत ने कैसा प्रदर्शन किया है। अब सूर्यकुमार पर 2024 में टीम इंडिया द्वारा जीते गए खिताब को बचाने की जिम्मेदारी होगी।
सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के रूप में मिथुन मन्हास ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा
एशिया कप से पहले भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई, जो अब टेस्ट और वनडे के कप्तान हैं। उनकी वापसी बतौर उपकप्तान हुई थी और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी गिल यही भूमिका निभा रहे हैं। गिल एक शानदार बल्लेबाज हैं और अब आगे चलकर ऑल फॉर्मेट कप्तानी के दावेदार भी हैं। इसी वजह से मिथुन मन्हास ने उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का उपकप्तान नियुक्त किया है।
अब शुभमन गिल पर अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने की जिम्मेदारी होगी। ये दोनों ही लीडरशिप के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में 2026 T20 World Cup में उतरेगा भारत
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। भारतीय टीम ने 2024 में यूएई और वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे और उस टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। हालांकि, भारत के चैंपियन बनते ही पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया और फिर रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही किया। इस तरह दो दिग्गजों ने चैंपियन बनकर विदाई ली।
FAQs
T20 World Cup 2026 के लिए मिथुन मन्हास ने किसे टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया है?
टीम इंडिया को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन किस कप्तान ने बनाया था?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का मास्टर प्लान! अंतिम 4 टी20 के लिए अलग-अलग 3 टीमों का ऐलान, इन बड़े खिलाड़ियों को मिली जगह