Posted inICC T20 World Cup

क्रिकेट में भी दिखेगी मोदी–मेलानी की जोड़ी, अब इस दिन होगा टीम इंडिया और इटली का मुकाबला

Modi-Melanie pair will be seen in cricket too, now Team India and Italy will compete on this day

Team India: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से भारत की सत्ता संभाली है तब से भारत के रिश्ते कई देशो के साथ सुधरे है. हाल के समय में इटली से भी भारत (Team India) के रिश्तों में सुधार आया है. वहां की प्रधामंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ नरेंद्र मोदी किदोस्ति काफी अच्छी है. इटली (Italy) फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध है लकिन अब क्रिकेट में भी मोदी और मेलोनी साथ में आते हुए दिखेंगे. इंडिया और इटली के बीच जल्द ही मैच देखने को मिल सकता है और उसमें मोदी और मेलोनी भी साथ में दिख सकते है.

Italy कर सकती है टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

क्रिकेट में भी दिखेगी मोदी–मेलानी की जोड़ी, अब इस दिन होगा टीम इंडिया और इटली का मुकाबला 1दरअसल भारत में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके साथ श्रीलंका भी इसकी मेजबानी कर रहा होगा. ये टी20 वर्ल्ड कप अगले साल की शुरुआत में खेला जाना है. जिसके लिए टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर्स खेले जा रहे है. जिसके लिए 13 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है जबकि कुछ टीमें अभी भी क्वालीफाई करने के लिए जद्दोजहेद कर रही है.

Also Read: 964 मिनट क्रीज पर टिककर मचाया कोहराम, इस खिलाड़ी ने रणजी में बनाए इतने रन कि हर कोई रह गया दंग!

इटली की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह बनाने में लगी हुई है. इटली टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूरोप के डिवीज़न में है जहाँ वो सबसे हल्की टीम थी. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है.

यूरोप के ग्रुप में Italy ने किया टॉप

इटली की टीम जर्सी और स्कॉटलैंड जैसी टीम के साथ ग्रुप में है जहाँ उन्होंने अपने शुरुआती 3 मैचों में 2 जीत के साथ 1 मैच बिना नतीजा के निकला था जिसके चलते 5 पॉइंट्स है और उनका एक मैच अभी बाकी है. ग्रुप में दो टीमों को 3 पॉइंट्स है.

इटली का एक मैच भी बाकी है और अगर वो उस मैच में बड़ी हार नहीं मिलती है तो वो टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना सकती है. इटली का अगला मैच नीदरलैंड्स से है और स्कॉटलैंड की टीम भी नीदरलैंड्स के ऊपर निर्भर है.

Italy ने स्कॉटलैंड के खिलाफ किया उलटफेर

इटली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया है. इटली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इटली के कप्तान एमिलो गे ने काफी तूफानी पारी खेली थी. इटली के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके चलते उन्होंने 167 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था.

स्कॉटलैंड की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी जिसके बाद इटली के गेंदबाज बेन मैनेटी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वापसी की थी. उन्होंने पंजा खोलकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. इटली की टीम अगर अगला मैच कम अंतर से हारती है तो वो अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

Also Read: वर्षो बाद मिला था टीम इंडिया में मौका, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह गंभीर निकालेंगे बाहर

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!