Posted inICC T20 World Cup

मोंटी पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार

Monty Panesar has made a big prediction, naming these four teams as contenders to reach the T20 World Cup semi-finals.

Monty Panesar picks semifinalists for 2026 T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इस बार का यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।

आगामी टूर्नामेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है और इंग्लैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने इस टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों का ऐलान कर दिया है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 को डोमिनेट कर सकती हैं।

7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने किन चार टीमों का चयन किया है उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह टी20 वर्ल्ड कप टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण होने जा रहा है, जो कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इसका अंतिम मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के कई आईकॉनिक स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनमें से कई टीमें पहली बार इसमें शिरकत कर रही हैं। इस टूर्नामेंट में लोगों की सबसे ज्यादा नजर टीम इंडिया पर रहने वाली है, क्योंकि वह इसकी डिफेंडिंग चैंपियन है और इस समय भी टी20 क्रिकेट में डोमिनेट कर रही है।

इन चार टीमों का किया Monty Panesar ने चुनाव

Monty Panesar picks semifinalists for 2026 T20 World Cup
Monty Panesar picks semifinalists for 2026 T20 World Cup

पूर्व इंग्लिश प्लेयर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने जिन चार टीमों का चयन किया है वो इंडिया-साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है। मोंटी पनेसर ने KADAK के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगता है कि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड टॉप 4 में रहेंगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड। इंग्लैंड बड़ी टीमों को हराता है; यही उनकी ताकत है। मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड अभी उतना मजबूत है। साउथ अफ्रीका मजबूत है। इंडिया मजबूत होगा। ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत है। इंग्लैंड भी,”

यह भी पढ़ें: पहले टीम में हुई वापसी और अब बनाए गए कप्तान, कुछ ही दिनों में ईशान किशन के करियर ने लिया यू टर्न

लास्ट सीजन रहा था कुछ ऐसा हाल

बताते चलें कि मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने जिन चार टीमों का चयन किया है वो बीते टी20 वर्ल्ड कप में भी डोमिनेट करते नजर आई थी। बीते टी20 वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका ने फाइनल खेला था। जबकि इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। इस बार देखना होगा कि कौनसी टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।

मालूम हो कि इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर है। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे पर इंग्लैंड, चौथे पर न्यूजीलैंड और पांचवें पर साउथ अफ्रीका है।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब से होने जा रही है?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, केएल राहुल बनेंगे IPL 2026 में टीम के कप्तान, अक्षर पटेल को करेंगे रिप्लेस

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!