Posted inICC T20 World Cup

T20 World Cup 2026 तक के लिए नए चयनकर्ता का नाम घोषित, KKR से खेले दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

Name of new selector announced till T20 World Cup 2026, KKR veteran gets responsibility

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और टी20 वर्ल्ड कप का अगला संस्करण भारत में ही होने वाला है। इस वजह से उसे जितना भी भारत के लिए काफी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी और इसको देखते हुए बोर्ड ने चयनकर्ता का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का नया चीफ सिलेक्टर किसी ऐसे वैसे को नहीं बल्कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले खिलाड़ी को बनाया है।

इस खिलाड़ी को बनाया बोर्ड ने चयनकर्ता

दरअसल, बोर्ड ने जिस खिलाड़ी को चयनकर्ता बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ही हैं। ज्ञात हो कि अजीत को 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था और उनका कार्यकाल हाल ही में खत्म होने वाला था। लेकिन बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए एक्सटेंड कर दिया है।

जून 2026 तक रहेंगे टीम का हिस्सा

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के देवेंद्र पांडे की जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट 2026 जून तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी अगुआई में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने ऐसा फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट बाहर, शमी की वापसी, श्रेयस कप्तान….ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया

जून में ही बने थे मुख्य चयनकर्ता

Ajit Agarkar

ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को जून 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयन समिति का हेड बनाया था। इसके बाद उनके द्वारा चुनी गई टीमों ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने पहले एशिया कप 2023 जीता उसके बाद फिर उसने 2023 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि यह तो बस शुरुआत थी।

इंडिया ने उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। अब इंडिया का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 पर कब्जा करना होने वाला है। इसके लिए भी उन्होंने टीम का ऐलान कर दिया है और काफी उम्मीद है कि इंडिया इसका ख़िताब जरूर अपने नाम करेगी।

कुछ ऐसा है अजीत अगरकर का करियर

बतौर मुख्य चयनकर्ता अपनी एक अलग पहचान बनाने से पहले उन्होंने बतौर खिलाड़ी काफी कमाल किया। उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी की। उन्होंने 221 मैचों की 237 पारियों में 349 विकेट चटकाए। उनके तेज गेंदों के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज थर-थर कांपने लगता था। वह वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में गिने जाते थे।

उन्होंने इस दौरान इंडिया के लिए 154 पारियों में 1855 रन भी बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकला। बात करें उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने आईपीएल में 42 मैच खेले और 29 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के लिए की। वह 2008 से 2011 तक कोलकाता की ओर से खेलते नजर आए।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 10 फरवरी से हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जनवरी में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर के साल 2024-25 के हर टूर्नामेंट के STATS का विश्लेषण, जानें एशिया कप खेलने के हकदार थे या नहीं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!