Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और पाकिस्तान के कप्तान का नाम घोषित, इन 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी

Names of captains of India and Pakistan announced for T20 World Cup 2026, these 2 batsmen will be given the responsibility

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप हो या कोई भी आईसीसी इवेंट सभी बहुत अहम होते है. सभी टीमें इन टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करती है ताकि ख़िताब जीत सकें. ऐसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छे कप्तान के होने से चीजे आसान हो जाती है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और अगला साल इसका आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ही होना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी से ही तैयारी में जुटी हुई है जिसके लिए उन्होंने अपने कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक किन खिलाड़ियों के पास कमान रहेगी.

सूर्या ही संभाल सकते हैं T20 World Cup 2026 में कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और पाकिस्तान के कप्तान का नाम घोषित, इन 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी 1दरअसल सूर्यकुमार यादव भारत की टी टी20 टीम के कप्तान है. सूर्या ने पिछले साल ही कप्तानी संभाली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुए टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर ट्रॉफी का सूखा ख़त्म किया था. ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

Also Read: रोहित और कोहली के वनडे से संन्यास लेते ही चमक जाएगी इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत, इंतजार में ढल रही जवानी

सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कमान संभाली थी और तब से उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 सीरीज खेली है जिसमें सभी में जीत मिली है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 22 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें 17 मैचों में जीत मिली है जबकि सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा रहा है.

टीम इंडिया को सूर्या की कप्तानी में नतीजे मिले है जिसके चलते वो साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर सकते है.

सलमान आगा संभाल सकते है पाकिस्तान की कप्तानी

वहीँ पाकिस्तान की टीम ने इस साल अपना टी20 का कप्तान बदला है. पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को टी20 की कप्तानी से हटा दिया है. उन्होंने उनकी जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी सलमान अली आगा को टी20 का नया कप्तान बनाया है. सलमान को जब से कप्तान बनाया गया है तब से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा है.

उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें से टीम को 6 मैचों में जीत मिली है जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालाँकि उनकी कप्तानी में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.

जिसके चलते अब नतीजों से ज्यादा टीम बनाने पर फोकस किया जा रहा है ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में कुछ समय बाकी है जिसके चलते अब वो ही कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते है.

नोट: भारत और पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बोर्डों ने कप्तानों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड इन दोनों को ही अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बना सकते है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, BCCI ने इन 2 अनुभवहीन खिलाड़ियो को सौंपी कमान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!