This Team All Out On 10: टी20 क्रिकेट के आगमन से बल्लेबाजों के खेलने का अंदाज भी बदल गया है और कई टीमों ने इस फॉर्मेट में ही 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है। हालांकि, बल्लेबाजों के पसंदीदा फॉर्मेट में कई बार कुछ ऐसा भी हुआ, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट हिल गया।
जी हां, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक टीम सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई और यह मैच महज 5 गेंद में दूसरी टीम ने जीत लिया। चलिए आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं।
ये टीम सिर्फ 10 रन बनाकर हो गई थी Out

दरअसल, पिछले साल अगस्त-सितंबर में ICC Men’s T20 World Cup Asia Qualifier A खेला गया था, जिसमें 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें सिंगापुर और मंगोलिया की टीम भी शामिल थी। टूर्नामेंट का 14वां मैच इनके ही बीच खेला गया और यह मुकाबला रिकॉर्ड बुक में अनचाहे कारण से दर्ज हो गया।
मैच में मंगोलिया ने इतना शर्मनाक प्रदर्शन किया कि उसके नाम टी20 इंटरनेशनल का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा टोटल दर्ज हो गया। सिंगापुर के सामने मंगोलिया के बल्लेबाज धराशाई हो गए और सिर्फ 10 रन ही बना पाए। 11 रन के लक्ष्य को सिंगापुर ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 5 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
मंगोलिया की तरफ से 5 बल्लेबाज खाता खोले बिना ही हुए Out
5 सितंबर, 2024 को बांगी में खेले गए मुकाबले में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर जो हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा हो। मंगोलिया के बल्लेबाजों की हालत शुरुआत से ही खराब होती गई और फिर एक के बाद एक बल्लेबाज आउट (Out) होते गए। मंगोलिया ने पावरप्ले में ही अपना हाल ख़राब कर लिया था और उसके 7 बल्लेबाज 5 के स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद भी हालत कुछ खास नहीं रही और फिर 10 ओवर में 10 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट (All Out) हो गई। मंगोलिया की तरफ से 5 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए, वहीं, बाकी 6 ने मिलकर सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए। मंगोलिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 2 रहा।
हर्षा भारद्वाज के कहर से मंगोलिया का नाम दर्ज हुआ T20I का दूसरा सबसे छोटा टोटल
मंगोलिया को सस्ते में समेटने का क्रेडिट सिंगापुर के लेग ब्रेक गेंदबाज हर्षा भारद्वाज को जाता है, जिन्होंने अपनी फिरकी में विपक्षी बल्लेबाजों को ऐसा उलझाया कि वो आउट (Out) होते गए। इस 18 वर्षीय गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ तीन रन खर्च किए और 6 बल्लेबाजों को आउट किया। हर्षा के स्पेल के दो ओवर मेडेन रहे। उन्होंने सिर्फ दो वाइड डाली और उनका इकॉनमी रेट 0.75 का रहा।
ICC Men’s T20 World Cup Asia Qualifier A में इस टीम ने मारी थी बाजी
ICC Men’s T20 World Cup Asia Qualifier A में सिंगापुर और मंगोलिया के बीच खेला गया मुकाबला भले ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ हो लेकिन ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। इस टूर्नामेंट को मलेशिया ने अपने नाम किया था और फाइनल में कुवैत को हराया था।
इन दोनों ने टॉप में रहने की वजह से रीजनल फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, वहां इन दोनों टीमों को भी निराशा झेलनी पड़ी और इनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का सपना टूट गया।