India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान अपने सारे दांवपेंच खेलने में लगा हुआ है। कुछ समय पहले तक उसने कहा था कि अगर बांग्लादेश की आईसीसी ने भारत से मैच शिफ्ट करने की मांग नहीं मानी तो वो भी टूर्नामेंट में शामिल नहीं होगा, लेकिन जब आईसीसी ने बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया तो पीसीबी ने कुछ भी नहीं किया।
वहीं, इसके बाद पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया। वहीं, सोमवार को रिपोर्ट्स में बताया गया कि भारत (India) के खिलाफ मुकाबले को पाकिस्तान बॉयकॉट कर सकता है। लेकिन अब एक और अहम खबर सामने आई है।
भारत (India) के खिलाफ ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतर सकती है पाकिस्तानी टीम

टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं। इनके बीच ग्रुप मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाना है। इस मैच को लेकर खबर आ रही है कि इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतर सकते हैं और ऐसा करने के पीछे बांग्लादेश के प्रति उनका समर्थन है, जिसे आईसीसी ने टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है।
जब बांग्लादेश को बाहर किया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगी या नहीं नहीं, इसका फैसला सरकार पर निर्भर करेगा। वहीं, अब रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान को भाग लेने की अनुमति सरकार ने दी दी है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत (India) के खिलाफ भी खेलती नजर आएगी लेकिन अब प्रोटेस्ट का दूसरा तरीका अपना सकती है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में मैच के दौरान प्रतीकात्मक कदम उठा सकता है। इनमें काली पट्टी बांधना या मैच से पहले सार्वजनिक बयान जारी करना शामिल हो सकता है।
PCB की तरफ से जल्द स्थिति होगी साफ़
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अपनी तरफ से स्थिति साफ़ नहीं की है। हाल ही में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मीटिंग के बाद मोहसिन नक़वी ने कहा था कि उन्होंने सारे विकल्पों को खुला रखा हुआ है और शुक्रवार या सोमवार को अंतिम फैसला लिया जा सकता है। नक़वी ने यह बात ट्वीट के माध्यम से कही। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
“प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शाहबाज शरीफ के साथ सफल मीटिंग हुई। मैंने उन्हें आईसीसी मामले की जानकारी दी और उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को सुलझाएं। इस बात पर सहमति बनी कि अंतिम निर्णय शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।”
पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आईसीसी के साथ हुए उनके सहभागिता समझौते का उल्लंघन करने पर उन्हें गंभीर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें वैश्विक और महाद्वीपीय टूर्नामेंटों से निलंबन और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में विदेशी खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए राष्ट्रीय प्रमाण पत्र (एनओसी) को रद्द करना शामिल है। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट है कि उनके पास टूर्नामेंट या भारत (India) के खिलाफ अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर होने वाले मैच का बहिष्कार करने का कोई आधार नहीं होगा।