Phil Salt On T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब हफ्ते भर का समय ही शेष रह गया है। इस वजह से इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कि कौन जीत सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब और इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने भी बताया है कि कौन है वो टीम जो इस 20 ओवर वर्ल्ड कप में डोमिनेट कर सकती है।
7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक फिल साल्ट (Phil Salt) ने किस टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का प्रबल दावेदार बताया है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है और इसका लास्ट मैच यानी फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट का एकमात्र खिलाड़ी जो 49 की औसत से खेलता टी20 इंटरनेशनल, कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो बल्लेबाज
इस टीम को बताया Phil Salt ने दावेदार

फिल साल्ट (Phil Salt) ने जिस टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का प्रबल दावेदार बताया है वो कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड की मौजूदा नंबर वन टी20 टीम टीम इंडिया है। साल्ट ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, “मुझे लगता है कि वे (टीम इंडिया) वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे मज़बूत टीम हैं।” “और मैं इस बात से बहुत उत्साहित हूँ कि हमें वर्ल्ड कप में उनके ही देश में उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।”
इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) ने इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि अभिषेक को बल्लेबाजी करते देखना काफी बेहतरीन है और उन्हें वह पसंद आता है।
Phil Salt says India will be tough to beat at the #T20WorldCup2026 🗣️#Cricket #Philsalt pic.twitter.com/AE3QoCrEDC
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 31, 2026
सेमीफाइनल में होगी भारत-इंग्लैंड की टक्कर
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए में है और ग्रुप ए में इंडिया के साथ नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और अमेरिका है। वहीं इंग्लैंड ग्रुप सी में है और उसमें उसके साथ इटली, नेपाल, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज है।
ऐसे में अपने-अपने ग्रुप में टॉप 2 में आते ही ये दोनों टीमें सुपर 8 में पहुंच जाएगी और वहां पर अपने मैच जीतने के बाद इन दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में हो सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर देखने को मिली थी। इस दौरान इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और एक ऐतिहासिक ट्रॉफी जीत दर्ज करी थी।