T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम का समय रह गया है और भारत (India) समेत सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। हालांकि, इससे पहले आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटा दिया है और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है।
ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की पूरी तस्वीर साफ़ हो गई है। सभी के पास 31 जनवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव का मौका है। भारत (India) ने अपना स्क्वाड 20 दिसंबर को घोषित कर दिया था लेकिन अब लगता है कि खराब फॉर्म के कारण एक खास प्लेयर को ड्रॉप किया जा सकता है।
भारत (India) के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल इस खिलाड़ी का खराब फॉर्म जारी

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने जब पिछले महीने टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वाड का ऐलान किया था तो उन्होंने बड़ा फैसला लिया और उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो एशिया कप से लगातार पारी की शुरुआत कर रहे थे लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। जब गिल को बाहर निकला गया तब ये पूरी तरह साफ़ हो गया कि अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार के रूप में विकेटकीपर संजू सैमसन को फिर से मौका मिलने वाला है, जिन्होंने गिल के आने से पहले ओपनिंग की थी।
संजू सैमसन ने तब भारत (India) के लिए टी20 में बतौर ओपनर काफी अच्छा किया और अपने तीनों शतक भी इसी पोजीशन में बल्लेबाजी करते हुए लगाए। इसी वजह से जब उन्हें गिल के बाहर होने के बाद वापस टॉप में मौका मिला तो काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं लेकिन अब लगता है कि आखिरी मौके पर उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है, क्योंकि उनका बल्लेबाजी फॉर्म भी खराब हो गया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन का खराब फॉर्म भारत (India) के लिए बना चिंता का सबब
दरअसल, संजू सैमसन ने साल 2024 में जितना बेहतरीन प्रदर्शन किया, उतना ही खराब प्रदर्शन उनका 2025 में देखने को मिला और यही सिलसिला 2026 में भी जारी है। इसी वजह से अब उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं नजर आ रही है और काफी समय से उन्होंने कोई उल्लेखनीय पारी भी नहीं खेली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में भारत (India) के लिए पारी की शुरुआत करते हुए संजू सैमसन सिर्फ 16 रन ही बना पाए। पहले मुकाबले में उन्होंने 10 रन बनाए, जबकि दूसरे में 6 रन का योगदान दिया। वहीं, अगर 2025 से लेकर 2026 तक की बात की जाए तो संजू ने 13 पारियों में 18.3 की साधारण औसत से 238 रन ही बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की जा रही है। उनकी मुश्किलें टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने भी बढ़ा दी हैं, जिन्होंने रायपुर में धमाकेदार पारी खेली।
संजू सैमसन के लिए ईशान किशन बन सकते परेशानी का सबब
टीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रहने वाले ईशान किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के स्क्वाड में भी चुना गया। ईशान ने भी मौके का फायदा उठाया और न्यूजीलैंड के दूसरे मैच में धमाका करते हुए एक तूफानी पारी खेल डाली। ईशान ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसको देखते हुए मांग की जा रही है कि तिलक के वापस आने पर उन्हें संजू सैमसन की जगह ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए और सैमसन को ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है।