Posted inICC T20 World Cup

श्रीलंका का खिलाड़ी भी बना उन्मुक्त चंद, अपने देश को छोड़कर अब अमेरिका से खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

श्रीलंका का खिलाड़ी भी बना उनमुक्त चंद, अपने देश को छोड़कर अब अमेरिका से खेलेगा T20 World Cup 2026

Sri Lankan Player In USA Team: T20 World Cup 2026 के लिए सभी 20 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कुछ टीमों का स्क्वाड आना बाकी था लेकिन उन्होंने भी 30 जनवरी को घोषणा कर दी, जिसमें पिछले संस्करण के सह-मेजबान यूएसए का नाम भी शामिल है। यूएसए की टीम में अलग-अलग मूल के कई खिलाड़ी हैं, जिसकी कमान भारतीय मूल के मोनांक पटेल संभालेंगे।

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में श्रीलंका का एक ऐसा खिलाड़ी भी चुना है, जिसकी तुलना भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद से की जा रही है, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद यूएसए की तरफ से खेलना शुरू किया।

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिला USA की टीम में T20 World Cup के लिए मौका

श्रीलंका का खिलाड़ी भी बना उनमुक्त चंद, अपने देश को छोड़कर अब अमेरिका से खेलेगा T20 World Cup 2026

यूएसए की टीम में कई भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी अक्सर नजर आते हैं लेकिन इस बार श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वनडे और टी20 को मिलाकर 30 मैच खेल चुके खिलाड़ी को भी अमेरिका ने चुना है। अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिस श्रीलंकाई खिलाड़ी को चुना है, उसका नाम शेहान जयसूर्या है। शेहान ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में श्रीलंका की तरफ से हिस्सा लिया था लेकिन इस बार वो यूएसए की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था और 2020 में अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस दौरान उन्होंने 12 वनडे और 18 टी20 मैच खेले। उनके नाम वनडे में 195 और टी20 में 241 रन दर्ज हैं। वहीं, दोनों फॉर्मेट को मिलाकर गेंदबाजी में 6 विकेट लिए हैं। हालांकि, शेहान ने अभी तक यूएसए की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है, इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुन लिया गया है।

कप्तानी के लिए मोनांक पटेल पर USA का भरोसा बरकरार

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  2024 में शामिल कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है और कप्तानी भी मोनांक पटेल को ही सौंपी है, जो पिछली बार भी कमान संभालते नजर आए थे। उनकी कप्तानी में अमेरिका ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। भारतीय मूल के मोनांक गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-19 खेल चुके हैं लेकिन इसके बाद उन्होंने अमेरिका का रूख कर लिया और फिर वहीं जाकर अपना करियर बनाया। अभी तक मोनांक ने 43 मुकाबले खेले हैं और 920 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए USA का स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह, एंड्रीज़ गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कमाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने

USA का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ग्रुप नहीं आसान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में शामिल अन्य टीमें भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया है। ऐसे में अमेरिका के लिए ये आसान ग्रुप नहीं कहा जा सकता है। यूएसए का पहला ही मैच भारत से 7 फरवरी को है और फिर दूसरा मैच 10 फरवरी को पाकिस्तान से है। इस तरह उसके दोनों बड़े मुकाबले शुरुआत में ही हैं। इसके बाद, 13 फरवरी को उसे नीदरलैंड और 15 फरवरी को नामीबिया से भिड़ना है।

टी20 वर्ल्ड कप में USA के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों का शेड्यूल

7 फरवरी – भारत बनाम यूएसए, मुंबई
10 फरवरी – पाकिस्तान बनाम यूएसए , कोलंबो
13 फरवरी – नीदरलैंड बनाम यूएसए, चेन्नई
15 फरवरी – नामीबिया बनाम यूएसए, चेन्नई

FAQs

अमेरिका की टीम में श्रीलंका के किस खिलाड़ी को जगह मिली है?
शेहान जयसूर्या
T20 World Cup 2026 में USA को किस ग्रुप में रखा गया है?
ग्रुप ए

यह भी पढ़ें: सैम करन का कहर! श्रीलंका के खिलाफ घातक हैट्रिक से मचाया तहलका, इंग्लैंड को दिलाई जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!