Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप: रैना-पुजारा-कुंबले की सेमीलिस्ट आई सामने, इन टीमों को दी जगह

T20 World Cup: रैना-पुजारा-कुंबले की सेमीलिस्ट आई सामने, इन टीमों को दी जगह

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 9 दिन ही शेष रह गए हैं। इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। अगले सप्ताह वार्म-अप मुकाबले भी शुरू हो जाएंगे। ऐसे में टूर्नामेंट के आगाज से पहले दिग्गजों की भविष्यवाणियों का सिलसिला जारी है।

इस बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल में शामिल दिग्गजों ने अपनी-अपनी पसंद की उन 4 टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। इस पैनल में सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा और अनिल कुंबले समेत कई बड़े नाम हैं।

भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर ज्यादातर दिग्गजों ने T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाने का दिखाया भरोसा

T20 World Cup: रैना-पुजारा-कुंबले की सेमीलिस्ट आई सामने, इन टीमों को दी जगह

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  में 20 टीमें नजर आएंगी, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में टीम इंडिया के 8 पूर्व खिलाड़ी – रॉबिन उथप्पा, इरफ़ान पठान, चेतेश्वर पुजारा, अनिल कुंबले, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ सुरेश रैना और संजय बांगर, शामिल हैं। इन सभी ने सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया पर दांव लगाया है, जो लगातार सीरीज जीत रही है और हाल में घर पर न्यूजीलैंड को भी पांच मैचों की सीरीज में हराया, जिसका अभी एक मुकाबला शेष है। भारत के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उसे टूर्नामेंट जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

जहां भारत पर सभी 8 दिग्गजों ने अपना भरोसा दिखाया। वहीं, इसके बाद सुरेश रैना को छोड़कर अन्य 7 दिग्गजों ने इंग्लैंड की टीम पर दांव लगाया है, जिसने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  का खिताब जीता है। इंग्लैंड के पास भी कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, जो उसे फेवरेट का दर्जा दिलाते हैं।

इसके बाद, न्यूजीलैंड को लेकर भी स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर सहमत नजर आए। हालांकि, इरफ़ान पठान ने उनके ऊपर भरोसा नहीं दिखाया है और पाकिस्तान का चयन किया। पठान के अलावा अन्य किसी ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार नहीं माना है।

ऑस्ट्रेलिया को माना मजबूत दावेदार, इन टीमों पर एकमत नहीं नजर आए दिग्गज

2021 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल दिग्गजों में इरफ़ान पठान, चेतेश्वर पुजारा, अनिल कुंबले, आकाश चोपड़ा और संजय बांगर ने भी मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टॉप 4 टीमों में जगह दी है।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दक्षिण अफ्रीका को रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना ने सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना है। रैना ने श्रीलंका को भी सेमीफाइनल का दावेदार माना है, क्योंकि उन्हें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है।

स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल दिग्गजों के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी

एक्सपर्ट का नाम चुनी गई सेमीफाइनलिस्ट टीमें
रॉबिन उथप्पा भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
इरफ़ान पठान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान
चेतेश्वर पुजारा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
अनिल कुंबले भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
आकाश चोपड़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
मोहम्मद कैफ भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
सुरेश रैना भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका
संजय बांगर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड

FAQs

स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट्स पैनल के कितने दिग्गजों ने भारत को सेमीफाइनल का दावेदार माना है?
8
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए किसने चुना है?
इरफ़ान पठान

यह भी पढ़ें: “हम ऐसा ही चाहते थे…” न्यूज़ीलैंड से करारी हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, टीम के प्रदर्शन पर कही ये बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!