Steve Smith T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वन ऑफ द ग्रेटेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुना गया था और 2026 में भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसको लेकर हाल ही में उन्होंने चुप्पी तोड़ी और बताया कि किस कारण उन्हें बार-बार टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है।
टीम में शामिल न हो अपने पर Steve Smith ने तोड़ी चुप्पी

36 साल के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के लिए अंतिम बार साल 2024 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे। इस दौरान अपने लास्ट मैच में उन्होंने महज चार रन बनाए थे और उसके बाद से उन्हें एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
वह भी तब जब वह बिग बैश लीग में अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं। इसी सब को लेकर उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा।
स्मिथ ने कही यह बात
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम का ओपनिंग कांबिनेशन सेट है। ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम में शामिल खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे हैं, जिस वजह से वह स्क्वाड में जगह नहीं बन पा रहे। स्मिथ ने बताया कि उनका लक्ष्य अभी भी टीम में वापसी करने का है और वह 2028 का ओलंपिक खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन उन्हें अभी लग रहा है कि उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं।
लॉस एंजेलिस में होगा 2028 का ओलंपिक
मालूम हो कि कई सालों के बाद ओलंपिक में एक बार फिर क्रिकेट का कमबैक होने जा रहा है और हर कोई ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इस ओलंपिक में खेलने के लिए बेकरार हैं।
लेकिन उनका यह सपना पूरा हो पाना काफी हद तक इंपॉसिबल लग रहा है। लॉस एंजेलिस में समर ओलंपिक की शुरुआत जुलाई 14 से होगी और यह 30 जुलाई तक चलेगा। इस ओलंपिक में 2 साल है और 2 साल में स्मिथ की उम्र 39 साल हो जाएगी। ऐसे में इतनी अधिक उम्र में उनका खेल पाना थोड़ा मुश्किल है।
स्टीव स्मिथ का टी20 आंकड़े
BBL के मौजूद सीजन में तीन मैचों की तीन पारियों में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कुल 173 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ यह कारनामा किया है। वहीं ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके नाम 269 मैचों की 239 पारियों में 6116 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने पांच शतक और 29 अर्धशतक के साथ बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो स्मिथ ने इसमें 67 मैचों की 55 पारियों में 1094 रन बना रखे हैं।