Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से सूर्या की छुट्टी, इस फर्जी खिलाड़ी को कप्तानी सौंप रहे गंभीर-अगरकर

Surya out of T20 World Cup 2026, handing over captaincy to this fake player (Gambhir-Agarkar)

T20 World Cup 2026 – दरअसल, भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा किसी खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर नहीं, बल्कि कप्तानी को लेकर चल रही है। क्यूँकि एशिया कप 2025 की टीम घोषणा ने साफ कर दिया है कि चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर  और अगरकर (Gambhir – Agarkar) की नजरें अब भविष्य पर टिक चुकी हैं। शायद यही कारण है कि शुभमन गिल को न केवल टीम में वापस लाया गया, बल्कि सीधे उप-कप्तान बना दिया गया।

ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह कदम सिर्फ एशिया कप तक सीमित रहेगा, या फिर यह बड़ी योजना का हिस्सा है? ऐसा इसलिए क्यूंकि क्रिकेट गलियारों में यह चर्चा तेज है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भूमिका खत्म होकर गिल को टीम इंडिया का नया नेता बना दिया जाएगा। आइये  इस बारे में और  विस्तार से जाने । 

सूर्या की कप्तानी पर सवाल

Suryakumar Yadavहालांकि सूर्यकुमार यादव भले ही मौजूदा कप्तान हैं और उन्होंने T20 क्रिकेट में आक्रामक ब्रांड को आगे बढ़ाया है, लेकिन यह भी सच है कि BCCI अब धीरे-धीरे उन्हें एक ट्रांजिशनल कप्तान के तौर पर देख रहा है। गंभीर और अजित अगरकर (Gambhir – Agarkar) का प्लान साफ दिख रहा है—वे एक ऐसे खिलाड़ी को तैयार कर रहे हैं जो अगले 6-7 साल तक भारतीय टीम का चेहरा बने। शायद इस नजरिये से गिल को उप-कप्तानी सौंपना एक तरह से संकेत है कि सूर्या का कार्यकाल सीमित है।

Also Read – ये 3 खिलाड़ी तो गली क्रिकेट के भी लायक नहीं, फिर भी कोच गंभीर ने एशिया कप 2025 स्क्वाड में दी जगह

गिल के आंकड़े

वहीं शुभमन गिल की IPL और टेस्ट क्रिकेट में उपलब्धियाँ शानदार रही है। याद दिला दे IPL 2023 और 2024 में उन्होंने 600+ रन बनाए और बतौर बल्लेबाज अपनी काबिलियत साबित की। लेकिन T20I रिकॉर्ड उनकी कमजोर कड़ी मानी जाती है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट महज 139 रहा है, जो आधुनिक T20 क्रिकेट में ‘एंकर’ की भूमिका को दर्शाता है।

ऐसे में यही कारण है कि आलोचक उन्हें ‘फर्जी T20 खिलाड़ी’ कह रहे हैं, क्योंकि इंडिया के पास संजू सैमसन, और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो 180+ की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। और तो और बावजूद इसके, गंभीर–अगरकर (Gambhir – Agarkar) ने गिल को ही T20 World Cup 2026 का कप्तान मानना शुरू कर दिया है।

कोहली की जगह गिल?

लेकिन असल वजह शायद विराट कोहली के ‘रोल मॉडल’ से जुड़ी है। दरअसल, विराट ने वर्षों तक भारतीय टीम को एक स्थिरता दी थी—ऐसा बल्लेबाज जो पारी संभाल सके और मुश्किल हालात में टीम को बचा सके। ऐसे में अब जब कोहली ODI  छोड़, T20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके है तो, चयनकर्ताओं की नजरें गिल पर हैं।

गंभीर और अगरकर (Gambhir – Agarkar) का मानना है कि गिल T20 World Cup 2026 के लिए एक बेहतर वर्जन बन सकते हैं—जो एंकर भी है और तेजी भी पकड़ सकता है। शायद यही सोच उन्हें कप्तानी की ओर धकेल रही है।

सूर्या का भविष्य

साथ ही बता दे सूर्यकुमार यादव भले ही नंबर 1 T20 बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका भविष्य धुंधला दिखाई दे रहा है। गंभीर और अगरकर (Gambhir – Agarkar) ने संकेत साफ कर दिए हैं—एशिया कप 2025 गिल के लिए ट्रायल है और T20 वर्ल्ड कप 2026 तक सूर्या की छुट्टी तय है। क्योंकि शायद गंभीर और अगरकर (Gambhir – Agarkar) गिल को इंडिया का अगला ऑल-फॉर्मेट सुपरस्टार और कप्तान मान रहे हैं।

Also Read – इधर Asia Cup 2025 के लिए Team India का ऐलान, उधर GT का खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, अब नहीं ले पाएगा मैचों में हिस्सा


FAQs

क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्यकुमार यादव कप्तान रहेंगे?
संभावना कम है। चयनकर्ताओं और कोच गंभीर का इरादा शुबमन गिल को कप्तान बनाने का है।
शुबमन गिल को कप्तानी क्यों सौंपी जा सकती है?
क्योंकि गंभीर और अगरकर उन्हें भारत का अगला ऑल-फॉर्मेट लीडर मान रहे हैं, जो विराट कोहली की जगह संभाल सकता है और लंबे समय तक टीम को लीड कर सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!