2026 Men’s T20 World Cup Schedule: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो गया। यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों के लिहाज से पहला स्टेप माना जा रहा है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप के कारण ही एशिया कप का फॉर्मेट भी इस बार टी20 ही है। सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का अपना अलग ही मजा रहा है और फैंस भी संस्करण दर संस्करण इसे खूब प्यार दिया है।
अब बारी अगले संस्करण की है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अगला संस्करण 2026 में खेला जाना है लेकिन इसके शेड्यूल को लेकर अभी तक बड़ा अपडेट नहीं आया था। हालांकि, अब महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिससे फैंस की खुशी में इजाफा हो सकता है। बता दें कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका में होना है। इसी वजह से भारतीय फैंस भी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2026 Men’s T20 World Cup के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट
एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शेड्यूल पर अहम अपडेट सामने आ गया है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच हो सकता है। वहीं मैचों का आयोजन कम से कम भारत के पांच वेन्यू और श्रीलंका के दो वेन्यू में हो सकता है। इसके अलावा फाइनल मैच अहमदाबाद या श्रीलंका में खेला जा सकता है।
फाइनल को लेकर वेन्यू पाकिस्तान की वजह से कंफर्म नहीं हुआ है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण समझौते के अनुसार दोनों ही देश आईसीसी इवेंट में एक-दूसरे के यहां खेलने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। इसी वजह से अगर पाकिस्तान ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बना ली तो फिर यह मैच अहमदाबाद के बजाय कोलंबो में होगा। कुछ ऐसा ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ था, जहां भारत के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मैच दुबई में खेला गया था।
आईसीसी ने भले ही अभी तक आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अगले संस्करण की विंडो का ऐलान ना किया हो लेकिन जानकारी मिल रही है कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को इसके बारे में बता दिया गया है।
T20 World Cup के अगले संस्करण का क्या होगा फॉर्मेट?
2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फॉर्मेट भी पिछले संस्करण की तरह ही होगा। जहां 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में विभाजित किया गया था, जिसके बाद सुपर आठ चरण और सेमीफाइनल होंगे। मौजूदा समय में 15 टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है, जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड, और इटली शामिल है।
बता दें कि इटली ने क्वालीफायर के माध्यम से स्थान पक्का किया है और पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। शेष पांच टीमों में से दो अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफायर से और तीन एशिया एवं पूर्वी एशिया क्वालीफायर से आएंगी।
2026 टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा भारत
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया है। यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले संस्करण में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी। एक समय लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका आसानी से जीत दर्ज कर लेगा लेकिन आखिरी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और अपनी टीम को जीता दिया।
ऐसे में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी। हालांकि, टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्होंने T20I से संन्यास ले लिया है। उनकी ही तरह विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी नहीं नजर आएंगे। इन सभी ने भारत के चैंपियन बनने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था।