Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ऐसी हो सकती भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, सूर्या(कप्तान), गिल, हार्दिक……

T20 World Cup 2026 schedule announced, this could be India's probable 15-man squad, Surya (captain), Gill, Hardik...

Team India Squad For T20 World Cup 2026: बीते दिन 21 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अनाधिकारिक शेड्यूल का ऐलान किया गया। रेवस्पोर्ट्ज़ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो सकती है और इसमें टीम इंडिया व पाकिस्तान दोनों एक बार फिर एक ही ग्रुप में रहने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की टक्कर 15 फरवरी को कोलंबो स्टेडियम में होने की उम्मीद है। तो आइए एक बार आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

सूर्या और गिल कर सकते हैं कप्तानी

इस समय भारतीय टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल संभाल रहे हैं। ऐसे में 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भी वही हमें कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। सूर्या को कप्तान जबकि गिल को उपकप्तान का पदभार सौंपा जा सकता है। सूर्या की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है और इस समय वह भारत के वन ऑफ द बेस्ट कप्तान हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India Squad For T20 World Cup 2026
Team India Squad For T20 World Cup 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुन्दर और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। हालांकि प्लेइंग 11 में गिने-चुने खिलाड़ी ही खेलते दिखाई दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें: अगर आज संन्यास का ऐलान कर दें रोहित शर्मा तो चमक जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, बन जाएंगे ODI GOAT

टाइटल डिफेंड करने की कोशिश करेगी टीम

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2024 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इंडियन क्रिकेट टीम ने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी और अब इंडियन क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ियों की कोशिश रहेगी कि वह एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा करें और सबसे अधिक तीन बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचें। मालूम हो कि इस दौरान हेड कोच पद का जिम्मा गौतम गंभीर संभालने वाले हैं। बीते संस्करण में राहुल द्रविड़ कोचिंग करते नजर आए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुन्दर और रिंकू सिंह।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।

यह भी पढ़ें: Ban A vs Ind A: राइजिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में Team India को मिली हार, बांग्लादेश से सुपर ओवर में हारा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!