T20 WORLD CUP MATCH TIMING: टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का ही समय रह गया है। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होना है। टीम इंडिया इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी, क्योंकि उसने पिछले संस्करण के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाकर टाइटल अपने नाम किया था।
भारत और श्रीलंका के T20 World Cup 2026 की मेजबानी पास है। टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले भारत में होने हैं लेकिन पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। अब कुछ ऐसा ही बांग्लादेश भी कर सकता है, जिसने भारत आने से इनकार कर दिया है।
T20 World Cup 2026 का ऐसा है फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें से कुछ टीमों ने पिछले संस्करण के आधार पर अपनी जगह पक्की की है, जबकि कुछ को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्थान मिला है। वहीं, अन्य टीमों ने क्वालीफायर से मुख्य टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का किया है। इन टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा।
सुपर 8 चरण में प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले आठ वरीयता प्राप्त टीमों की घोषणा की थी। आईसीसी के अनुसार, यह वरीयता व्यवस्था संबंधी कारणों से लागू की गई है। सुपर 8 चरण में वरीयता क्रम लागू होगा। आठ वरीयता प्राप्त टीमें ग्रुप स्टेज में अपनी स्थिति की परवाह किए बिना सुपर 8 चरण में अपने पूर्व निर्धारित स्थान ग्रहण करेंगी।
यदि कोई गैर-वरीयता प्राप्त टीम सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करती है, तो वह उस वरीयता प्राप्त टीम का स्थान ग्रहण करेगी जो अगले दौर में जगह बनाने में असफल रही। उदाहरण के लिए, ग्रुप ए में स्थान की परवाह किए बिना भारत और पाकिस्तान को ए1 और ए2 सीडिंग दी गई है।
T20 World Cup 2026 के लिए सभी ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई
T20 World Cup 2026 के लिए वेन्यू
20 टीमों वाला यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। यानी पूरे 29 दिनों तक फैंस को धमाकेदार रोमांच देखने को मिलेगा। इस दौरान भारत और श्रीलंका को मिलाकर कुल 8 वेन्यू में मैचों का आयोजन होगा। इसमें भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू शामिल है। भारत के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), अरुण जेटली स्टेडियम (नई दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) और ईडन गार्डन्स (कोलकाता) को चुना गया है। वहीं, श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो), सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड (कोलंबो) और पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) मेजबान स्थलों की पूरी सूची को पूरा करते हैं।
T20 World Cup 2026 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत में फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का लुत्फ टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं, क्योंकि यह आईसीसी टूर्नामेंट का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है। खबर थी कि शायद दोनों के बीच डील टूट सकती है लेकिन फिर इन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर अपनी डील जारी रखने की जानकारी दी। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग JioStar ऐप और वेबसाइट पर होगी।
T20 World Cup 2026 के मैचों की टाइमिंग
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप स्टेज में ज्यादातर एक दिन में 3 मैच खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि दिन का तीसरा व आखिरी मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। सुपर 8 चरण में एक दिन में दो मैच होने हैं। पहला मैच दोपहर 3 बजे और दूसरा शाम 7 बजे से शुरू होगा। सेमीफाइनल और फाइनल के शुरू होने का समय शाम 7 बजे है।
FAQs
T20 World Cup 2026 की शुरुआत कब से होनी है?
T20 World Cup 2026 के दौरान ग्रुप स्टेज में ज्यादातर एक दिन में कितने मैच होने हैं?
यह भी पढ़ें: BCB की बात को मनाने को तैयार हुए ICC और BCCI, भारत देश से बाहर होंगे अब बांग्लादेश के मैच