Posted inICC T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला गोल्डन चांस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला गोल्डन चांस

Team India For T20 World Cup 2026: अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उत्साह रोमांच पर है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी डेढ़ महीने का समय है लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के समाप्त होने के अगले ही दिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India के लिए सूर्या की लीडरशिप पर भरोसा बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला गोल्डन चांस

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में कोई भी बदलाव नहीं किया है। काफी समय से बल्ले से फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव पर ही भरोसा बरकरार रखा गया है, जिसकी उम्मीद भी की जा रही थी। सूर्यकुमार का बल्ले से फॉर्म भले ही सही ना चल रहा हो लेकिन उनकी काबिलियत पर शायद ही किसी को शक हो। सभी को पता है कि अपने दिन पर वह अकेले ही टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं।

शुभमन गिल की हुई छुट्टी, अक्षर पटेल बने उपकप्तान

टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति ने कड़ा फैसला लेते हुए आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ड्रॉप कर दिया है। गिल ने एशिया कप 2025 से ही टी20 में भारत के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था। इसी वजह से उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे थे।

शुभमन गिल के बाहर होने की वजह से अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जो पहले भी इस रोल में नजर आ चुके हैं। अक्षर को गिल की वापसी के कारण ही उपकप्तानी से हटाया गया था लेकिन अब उनके पास यह जिम्मेदारी फिर से आ गई है।

ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री, बाकी ज्यादा बदलाव नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल को ड्रॉप करने के साथ ही ईशान किशन की वापसी बड़ी सरप्राइज रही। ईशान ने साल 2023 से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है और उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है। इसके बावजूद, उनके हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें चुना गया है। इसी वजह से जितेश शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है।

ईशान किशन ने हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम झारखंड को बतौर कप्तान चैंपियन भी बनाया। ईशान ने 57.44 की औसत से 10 पारियों में 517 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल रहे।

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। उन्ही खिलाड़ियों को रखा गया है, जो पिछली कुछ सीरीज में नजर आए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की वापसी हुई है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। वाशिंगटन सुंदर को भी स्क्वाड में रखा गया है

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन है?
सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में किसकी सरप्राइज एंट्री हुई है?
ईशान किशन

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!