Team India For 2026 T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला गया और अभी 4 मैच शेष हैं। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, ऐसे में बाकी 4 मैचों में भारत जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगा।
अब इस सीरीज के बाद अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड भी सामने आ गया है। चलिए उसके पहले आपको बताते हैं कि अगला वर्ल्ड कप कहां होना है और उसमें कौन-कौन सी टीमें नजर आने वाली हैं।
फरवरी-मार्च में खेला जाएगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप

2026 टी20 वर्ल्ड कप का अभी आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया लेकिन इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथों में है। रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट पहले जैसा ही होगा। यानी पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे, फिर सुपर 8 स्टेज में टीमों के बीच टक्कर होगी और आखिरी में नाकआउट स्टेज।
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें नजर आएंगी, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, कुछ टीमों ने क्वालीफायर के माध्यम से जगह बनाई है, जिसमें पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाली इटली भी शामिल है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप में Team India समेत ये 20 टीमें आएंगी नजर
2026 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नजर आने वाली 20 टीमों में भारत और श्रीलंका (मेज़बान), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई शामिल है।
टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका को होस्ट होने के कारण सीधा प्रवेश मिला है, जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज जैसी टीमें पिछली टी20 वर्ल्ड कप में शीर्ष स्थानों पर रहने की वजह से सीधे क्वालीफाई हुईं। वहीं, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर जगह बनाई।
बाकी सात टीमें—कनाडा (अमेरिका क्षेत्र), इटली और नीदरलैंड्स (यूरोप क्षेत्र), नामीबिया और ज़िम्बाब्वे (अफ्रीका क्षेत्र), तथा नेपाल, ओमान और यूएई (एशिया/ईएपी क्षेत्र)—क्षेत्रीय क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में शामिल हुईं।
टीम इंडिया का 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड हुआ तय!
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी तक भले ही भारत की टीम (Team India) का आधिकारिक ऐलान ना हुआ हो लेकिन एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को देखते हुए, तस्वीर लगभग साफ़ हो गई है कि कौन से 15 खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं।
कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल का सिलेक्शन पक्का ही समझा जा सकता है, क्योंकि सूर्या की अगुवाई में टीम ने लगातार अच्छा किया है, वहीं गिल भी लीडरशिप के लिए अहम सदस्य हो चुके हैं और ओपनिंग भी करते हैं ।
इन दोनों के साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा की भी जगह पक्की मानी जा सकती है। पेस ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की दावेदारी मजबूत है। हार्दिक चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की उम्मीद है। इसके अलावा रिंकू सिंह का भी चयन काफी हद तक पक्का है।
गेंदबाजी विभाग में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं। एशियाई कंडीशंस को देखते हुए, ये तीन स्पिन ऑप्शन बहुत ही जबरदस्त हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को ही मौका मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
नोट: आईसीसी टूर्नामेंट में एक टीम को अधिकतम 15 खिलाड़ी ही स्क्वाड में रखने की अनुमित होती है। इसी वजह से लेखक ने भी टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड में 15 प्लेयर्स ही चुने हैं।
FAQs
2026 टी20 वर्ल्ड कप के मेजबान कौन हैं?
2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा?
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने की Team India के हेड कोच की घोषणा, 2027 वर्ल्ड कप तक इस दिग्गज के पास रहेगी बागडोर