Team India For Women’s T20 World Cup:अगले साल दो टी20 वर्ल्ड कप खेले जाने हैं। फरवरी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा, वहीं जून में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे।
टीम इंडिया (Team India) भी अपना जोर लगाती नजर आएगी और उसकी नजर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद, टी20 वर्ल्ड कप को भी अपने नाम करने पर होगी। इसके लिए एक जबरदस्त स्क्वाड का चयन किया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
हरमनप्रीत कौर पर BCCI लगा सकती है Team India की कप्तानी का दांव

महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले लगातार सवाल उठ रहे थे कि 36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर को अब संन्यास ले लेना चाहिए और अब युवाओं को मौका देना चाहिए लेकिन इस सीनियर खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी, बल्कि बल्लेबाजी से भी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया। वहीं, बल्लेबाजी में भी हरमन ने मुश्किल समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी जबरदस्त पारी से टीम इंडिया (Team India) को मजबूत स्थिति में ले जाने में अहम भूमिका अदा की थी।
इसी वजह से चयनकर्ता एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर पर अपना भरोसा बरकरार रख सकते हैं और उन्हें ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी विभाग में स्मृति मंधाना समेत कई धाकड़ बल्लेबाज आ सकती हैं नजर
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के बल्लेबाजी विभाग में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उपकप्तान स्मृति मंधाना अहम भूमिका निभाते नजर आ सकती हैं। वहीं, हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में धमाल मचाने वाली शेफाली वर्मा को बतौर ओपनर चुना जा सकता है। शेफाली के पास कुछ ही ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख मोड़ने की क्षमता है। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं।
बल्लेबाजी विभाग में अन्य खिलाड़ियों में जेमिमा रोड्रिग्स और विकेटकीपर ऋचा घोष की भूमिका काफी अहम हो सकती है। वहीं, इंजरी के कारण वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली यास्तिका भाटिया को भी चुना जा सकता है। ऑलराउंडर के रूप में अनुभवी दीप्ति शर्मा के साथ युवा अमनजोत कौर को मौका मिल सकता है। अमनजोत ने वनडे वर्ल्ड कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
गेंदबाजी विभाग में रेणुका सिंह ठाकुर के साथ क्रांति गौड़ और अरुंधति रेड्डी नजर आ सकती हैं। वहीं, पूजा वस्त्राकार की भी वापसी हो सकती है, जो वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थीं। इसके अलावा युवा स्पिनर श्री चरणी को भी जगह मिलने की उम्मीद है।
2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकार, श्री चरणी, स्नेह राणा और श्रेयांका पाटिल
FAQs
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का कप्तान किसे बनाया जा सकता है?
महिला टी20 वर्ल्ड कप कब से कब तक खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: अय्यर बाहर, गिल को आराम, बुमराह-हार्दिक की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने