Team India : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं, जिसमें से सबसे बड़ा टूर्नामेंट है साल 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बादशाहत को कायम रखना चाहेगी।
बता दें, व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा है। ऐसे में वह चाहेगी कि वह अपने प्रदर्शन को कायम रखे। लेकिन 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर टी20 विश्व कप 2026 में कौन होगा टीम इंडिया का हेड कोच।
बदलाव के बाद उठी सुगबुगाहट
व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का दबदबा है। हाल ही में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके बाद अब टीम इंडिया आने वाले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करना चाहेगी। हाल ही में टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से एशिया कप 2025 और 2026 का टी20 वर्ल्ड कप है। वहीं, अभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। इससे पहले टीम इंडिया की हेड कोच की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी।
लेकिन टीम इंडिया में हाल ही में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ में भी कुछ-कुछ बदलाव हुए हैं। ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि 2026 विश्व कप से पहले भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। ये बदलाव खासकर टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर हो सकते हैं। लेकिन इसके पीछे की क्या सच्चाई है, आपको इस लेख में बताएंगे।
ये भी पढ़ें: अभिमन्यु-अर्शदीप का डेब्यू, तो 2 फ्लॉप खिलाड़ी ड्रॉप, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने
गंभीर ही होंगे हेड कोच
जैसा कि आपको पता है, अभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। उन्हीं की अगुवाई में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। आपको बता दें, साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के हेड कोच में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का टेन्योर 2027 वर्ल्ड कप तक है।
ऐसे में यह बिल्कुल साफ है कि टीम इंडिया 2026 का टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर 2027 का ODI वर्ल्ड कप, ये दोनों ही गौतम गंभीर की अगुवाई में खेलेगी। बोर्ड अभी हेड कोच को बदलने को लेकर किसी बड़े मूड में नजर नहीं आ रहा है।
कैसे हैं गंभीर के आंकड़े
वहीं अगर गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर की बात करें तो गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। साल 2011 में जब इंडिया विश्व कप जीती थी, तब गंभीर का भी बड़ा योगदान रहा था। अगर उनके ODI करियर की बात करें तो गंभीर ने कुल 147 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं।
उनके नाम 11 शतक हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 104 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 9 शतक हैं। ऐसे में टेस्ट और ODI के शतकों को मिलाकर गंभीर ने कुल 20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खेलते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अब बन चुका टीम इंडिया पर बोझ