Posted inICC T20 World Cup

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का नाम हुआ तय, गंभीर के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के हेड कोच का नाम हुआ तय, गंभीर के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी

Team India Head Coach: अगले साल दो टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। पहला मेंस के लिए होगा, जबकि दूसरा विमेंस के लिए। मेंस टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है, जबकि विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है।

दोनों ही श्रेणी में ख़िताब अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया (Team India) भी जोर लगाएगी। इसके लिए हेड कोच की भूमिका बहुत अहम होगी। तो चलिए जानते हैं कि मेंस और विमेंस टीम का कोच कौन होगा।

मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर संभालेंगे Team India की जिम्मेदारी

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के हेड कोच का नाम हुआ तय, गंभीर के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच गौतम गंभीर को पिछले साल जुलाई में बनाया गया था और उनका कार्यकाल 2027 के अंत तक है। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता है। अब उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप पर होगी, जिसमें भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा।

टीम इंडिया (Team India) ने पिछले संस्करण में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। तब हेड कोच राहुल द्रविड़ थे लेकिन अब गौतम गंभीर पर जिम्मेदारी है।

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए गंभीर के दोस्त को मिली टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के हेड कोच का नाम हुआ तय, गंभीर के जिगरी दोस्त को जिम्मेदारी

अगर बात की जाए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय महिला टीम का हेड कोच कौन होगा, तो इसके लिए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर के दोस्त अमोल मजूमदार पर भरोसा जताया है। अमोल ने कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए तो नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी गिनती दिग्गजों के रूप में होती है।

हाल ही में अमोल की कोचिंग में ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने इतिहास रचते हुए अपना पहला आईसीसी टाइटल जीता और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। अमोल को साल 2023 में महिला टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शुरुआत में उनका कॉन्ट्रैक्ट दो साल तक का ही था और माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद वह हट जाएंगे लेकिन अब उनकी अगुवाई में खिताब आने के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ना तय है।

इसी वजह से 2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हमें अमोल मजूमदार ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के रूप में दिखाई देंगे। अमोल की कोचिंग के तरीके पर कुछ लोगों ने सवाल भी खड़ा किया था लेकिन अब उन्होंने वर्ल्ड कप जिताकर अपने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। अब उनका अगला लक्ष्य भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने का होगा।

कुछ ऐसा रहा अमोल मजूमदार का एक खिलाड़ी के तौर पर करियर

अमोल मजूमदार को उन खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है, जो गलत दौर में पैदा हो गए। इसके पीछे बड़ी वजह यह रही कि उन्हें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के कारण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं मिल पाई। ये चारों लंबे समय तक अच्छा करते रहे और अमोल को बाहर ही रहना पड़ा। अमोल ने भी रमाकांत आचरेकर से कोचिंग ली थी, जो सचिन तेंदुलकर के भी गुरु थे।

बतौर खिलाड़ी अमोल मजूमदार को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका ना मिला हो लेकिन डोमेस्टिक में उन्होंने अपना खूब डंका बजाया। घरेलू क्रिकेट में मुंबई, आंध्रा और असम के लिए खेलते हुए अमोल ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.13 की औसत से 11167 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक भी शामिल रहे। अमोल ने 2013 में अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला और फिर रिटायर हो गए।

FAQs

2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है?
2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमोल मजूमदार को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है।
2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप किस देश में खेला जाना है?
2026 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…… वनडे में बांग्लादेश ने करवाई अपनी थू-थू! 41 रन पर बांग्लादेश ऑल OUT! विरोधी गेंदबाज़ों ने मचाई तबाही

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!