Posted inICC T20 World Cup

अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल, अर्शदीप, कुलदीप, अक्षर…..

The 15-member team India for next year's World Cup has been revealed, including Gill, Arshdeep, Kuldeep, and Axar.

Team India Squad For T20 World Cup 2026: अगले साल फरवरी-मार्च के महीने के बीच टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन होगा और इसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है। तो आइए एक बार टीम पर नजर डाल लेते हैं।

भारत की टीम आई सामने

Team India Squad For T20 World Cup 2026
Team India Squad For T20 World Cup 2026

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की जो टीम सामने आई है वह आधिकारिक नहीं बल्कि संभावित है और जब बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के सका का ऐलान करेगी, तो कुछ बदलाव हो सकते हैं। हालांकि इतना जरूर तय है कि इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर होगी।

सूर्या और गिल कर सकते हैं Team India की कप्तानी

लास्ट टी20 वर्ल्ड कप यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संभाली थी और उनकी अगुआई में यह टीम चैंपियन भी बनी थी। मगर अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से इस बार सूर्यकुमार यादव हमें कप्तानी करते दिखाई देंगे। इस दौरान उपकप्तान का रोल शुभमन गिल अदा कर सकते हैं।

ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) कैसा प्रदर्शन करेगी। चूंकि लास्ट टाइम इंडिया ने बिना एक भी मैच गंवाए खिताब पर कब्ज़ा किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव का जलवा, 5 विकेट लेकर रचा नया इतिहास; बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

इन तमाम खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में हमें बीते वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन के अलावा शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

7 फरवरी से हो सकता है टूर्नामेंट का आगाज

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से हो सकता है और यह टूर्नामेंट मार्च के मिड में समाप्त होगा। ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें ही खेलते दिखाई देंगी, जिसमें से 17 टीमों के नाम फिक्स हो गए हैं और बाकि की तीन टीमें अभी क्वालीफायर मुकाबले खेल के क्वालीफाई करेंगी।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कब होगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच भारत व श्रीलंका में होने वाला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: “मुझे ही क्यों निकाला गया?” – टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फूटा अभिमन्यु ईश्वरन का गुस्सा, अगरकर से पूछे तीखें सवाल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!