साल 2026 के फरवरी-मार्च महीने में आईसीसी के द्वारा टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीदें हैं कि, जल्द से जल्द शेड्यूल को जारी किया जाएगा।
सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। इसी बीच यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं और कहा जा रहा है कि, जनवरी 2026 तक में मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद उत्साहित हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा कप्तान के अलावा 2 विकेटकीपर और 4 गेंदबाजों के नाम पर विचार कर लिया गया है और अब 8 स्थानों के लिए खिलाड़ियों के बीच लड़ाई जारी है।
T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का कप्तान

टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
सूर्या पिछले टी20 वर्ल्डकप के बाद कप्तान बने हैं और इन्होंने बतौर कप्तान भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण शृंखलाएं जिताई हैं। कहा जा रहा है कि, अगर टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) में ये भारतीय टीम को खिताब जिताने में सफल होते हैं तो फिर भारतीय टीम की कप्तानी इन्हें ही सौंपी रहने दी जाएगी।
इन खिलाड़ियों का चयन माना जा रहा है पक्का
टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा का चयन लगभग पक्का माना जा रहा है। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का चयन पक्का माना जा रहा है।
इनके अलावा टी20 वर्ल्डकप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में अन्य खिलाड़ियों का चुनाव हालिया फॉर्म के आधार पर किया जाएगा और जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब होगा उसे टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रमन दीप सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इनरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।