Nepal Team For ICC Men’s T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। नेपाल क्रिकेट टीम ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जो खिलाड़ी खींच रहा है वो हैं संदीप लामिछाने, जो कि एक समय पर रेप केस में सलाखों के पीछे थे और उसके चलते काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। तो आइए एक बार पूरे स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
Nepal Team का हुआ ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को नीदरलैंड-पाकिस्तान मुकाबले से होने जा और रही है और इस टूर्नामेंट में नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Team) को अपना पहला मुकाबला 5 तारीख को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। आगामी टूर्नामेंट के लिए नेपाल बोर्ड ने रोहित पौडेल को टीम का कप्तान चुना है और उनकी कप्तानी में कई युवा और तजुर्बेदार खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इन सभी खिलाड़ियों को मिला है मौका
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Team) के स्क्वाड में रोहित पौडेल के अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशाल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकेश बाम को मौका दिया गया है और ये सभी खिलाड़ी कोशिश करेंगे की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सामने वाली टीमों को कड़ी टक्कर दें।
Nepal unveil a well-rounded side as they aim to make a strong impression at #T20WorldCup 2026 💪
Read more 👉 https://t.co/xQAWzaf5cd pic.twitter.com/l8H3laSJNP
— ICC (@ICC) January 7, 2026
बीते वर्ल्ड कप रहा था बुरा हाल
ज्ञात हो कि रोहित पौडेल की टीम नेपाल क्रिकेट (Nepal Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया था। लेकिन वहां पर यह टीम बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आई थी। ग्रुप स्टेज के चार में से यह टीम तीनों मैच हार गई थी और एक मैच बेनतीजा रहा था और जिस वजह से यह टीम आगे क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
हालांकि इस बार यह टीम कोशिश करेगी कि अच्छा प्रदर्शन करे और आगे जगह बनाने में कामयाबी हासिल करे। मालूम हो कि इस बार नेपाल के ग्रुप में बांग्लादेश,वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और इटली की टीम है। ऐसे में उम्मीद है कि नेपाल कम से कम इटली के खिलाफ मैच तो जीत ही जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल टीम का स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशाल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकेश बाम।