New Zealand For ICC Men’s T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल देने की काबिलियत रखते हैं।
16 सदस्यीय कीवी टीम का हुआ ऐलान
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के लिए न्यूज़ीलैंड बोर्ड (New Zealand) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड जबकि एक को रिजर्व के तौर पर स्क्वाड में जगह दी है और इस सभी को लीड करने की जिम्मेदारी मिशेल सेंटनर को सौंपी गई है।
Mitchell Santner करेंगे कप्तानी

आगामी टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने अपना कप्तान मिशेल सेंटनर को बनाया है, जो कि बीते कुछ समय से लगातार इस टीम को लीड करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि मिशेल सेंटनर की अगुआई में यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। अब तक सेंटनर ने इस टीम को कुल 40 मैचों में लीड किया है और उसमें से उन्हें 23 में जीत मिली है। जबकि 12 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को लेना होगा बदला
टी20 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के स्क्वाड में मिशेल सेंटनर के अलावा फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी और काइल जैमीसन (ट्रैवलिंग रिजर्व) को मौका मिला है।
यह सभी खिलाड़ी कोशिश करेंगे कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीता सकें, क्योंकि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में तो पहुंची थी। लेकिन वहां उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह भी मालूम हो कि बीते टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस वजह से भी इस टीम की कोशिश रहेगी कि वह अच्छा करें और आगे तहलका मचाये।
🚨 NEW ZEALAND SQUAD FOR THE T20 WORLD CUP 2026 🚨
Santner (c), Allen, Bracewell, Chapman, Conway, Duffy, Lockie Ferguson, Henry, Daryl Mitchell, Milne, Neesham, Phillips, Rachin, Seifert, Sodhi. pic.twitter.com/jb8Q4NyaRa
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2026
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए New Zealand Team
मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।
ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन।