Pakistan Team T20 World Cup 2026: भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर रहने का फैसला किया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है।
बांग्लादेश के सपोर्ट में पाकिस्तान भी टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने की बात कह रहा था। लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
Pakistan के पार्टिसिपेशन का सस्पेंस हुआ खत्म

दरअसल, एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि अगर आईसीसी बांग्लादेश के वेन्यू चेंज के फैसले को नहीं मानता है तो वो बॉयकॉट करेंगे और इसका फैसला वहां की सरकार करेगी। उनका कहना था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं है वह जैसे ही आ जाते हैं वह फैसला लेंगे कि हम इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं।
मोहसिन नकवी का कहना था कि आईसीसी ऐसा दोहरापन नहीं दिखा सकता है, जब भारत का समय था तो भारत को दूसरा वेन्यू दिया गया। लेकिन अब जब बात बांग्लादेश की है तो बांग्लादेश के लिए वेन्यू चेंज क्यों नहीं किया जा रहा। नकवी ने इसे तानाशाही भी कहा और उन्होंने आईसीसी को यहां तक धमकी दे दी थी कि वो एक दूसरी टीम को भी खोज लें, क्यूंकि वो भी इसके बॉयकॉट कर सकते हैं, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
PCB ने कर दिया है स्क्वाड का ऐलान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम ने सलमान अली आगा को बतौर कप्तान चुना है।
वहीं उनके अलावा स्क्वाड में शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब और उस्मान तारिक दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलते दिखाई देगा।
Pakistan’s T20 World Cup squad.
– Haris Rauf dropped. pic.twitter.com/cPwsuWPPPL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2026
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Pakistan का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब और उस्मान तारिक।
FAQs
T20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: RJ महवश के साथ ब्रेकअप के बाद युजवेंद्र चहल ने खोज ली नई गर्लफ्रेंड, शेफाली बग्गा के साथ डेट की VIDEO वायरल