Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत में गिनती के दिन बचे हुए हैं। लेकिन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में भारत के कई खिलाड़ी इंजर्ड हुए और अब उसके विरोधी टीम के तीन खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं। उनके इंजरी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तो आइए जान लेते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, जो इंजर्ड हुए हैं।
यह 3 खिलाड़ी हुए इंजर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की फाइनलिस्ट जिसने एक समय पर भारतीय फैंस के हाथ-पांव फुला दिए थे उस टीम के 3 स्टार खिलाड़ी टोनी डी ज़ोर्ज़ी, डोनोवन फरेरा और डेविड मिलर चोटिल हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐलान किया है कि टोनी डी ज़ोर्ज़ी और डोनोवन फ़रेरा चोट के चलते वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। डी ज़ोर्ज़ी को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर होना पड़ा है, जबकि डोनोवन फरेरा के कॉलरबोन में फ्रैक्चर है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इन दोनों के जगह स्क्वाड में रयान रिकेल्टन और ऑलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे और उनकी टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में कहां तक का सफर तय करेगी।
बता दें कि डेविड मिलर एडक्टर इंजरी के कारण विंडीज टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनका रुबिन हरमन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन अगर मिलर समय पर रिकवर नहीं कर सके तो वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) स्क्वाड से भी बाहर हो सकते हैं।
🚨 BREAKING 🚨
Ryan Rickelton and Tristan Stubbs replace the injured duo of Tony de Zorzi and Donovan Ferreira in South Africa’s T20 World Cup squad. 🏆#Cricket #T20WC #SouthAfrica pic.twitter.com/pTW9U3FfNQ
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 22, 2026
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन बनाम ईशान किशन: बतौर विकेटकीपर दोनों के टी20 आंकड़ों की तुलना? जानें कौन निकल रहा बेस्ट
अब तक एक भी बार नहीं जीता है खिताब

आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। अगर यह टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहती है तो यह उनकी पहली ट्रॉफी होगी और टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए यह एक ऐसा पल होगा, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे। हालांकि ऐसा हो पाने के काफी कम आसार हैं, क्यूंकि यह टीम अक्सर अहम मौकों पर चौक कर देती है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को जेनसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ और ट्रिस्टन स्टब्स।
FAQs
साउथ अफ्रीका ने कितने बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर आजम-शाहीन अफरीदी की हुई वापसी