Posted inICC T20 World Cup

15वीं रैंकिंग वाली कमजोर टीम ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई, अब सीधे टीम इंडिया के रास्ते का बनेगी रोड़ा

The weak 15th-ranked team qualified for the T20 World Cup 2026 and will now directly hinder Team India's path.

T20 World Cup 2026: अगले साल फरवरी-मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए आईसीसी रैंकिंग की 16वीं नंबर की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है, जो कि भारत समेत अन्य टीमों के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकती है। तो आइए जानते हैं कि कौनसी है वो टीम, जो दूसरों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

इस टीम ने किया T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई

The Namibia cricket team qualified for the T20 World Cup 2026.
The Namibia cricket team qualified for the T20 World Cup 2026.

बता दें कि हाल ही में जिस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई किया है वह कोई और नहीं बल्कि नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) है। नामीबिया क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में तंजानिया को 63 रनों से हराकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।

नामीबिया क्रिकेट टीम ने गेरहार्ड इरासमस की कप्तानी में एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है और अब यह बड़ी-बड़ी टीमों को चुनौती पेश कर सकती है।

15 नंबर पर है नामीबिया क्रिकेट टीम

बताते चलें कि इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में नामीबिया क्रिकेट टीम 15वें स्थान पर है। नामीबिया क्रिकेट टीम की रेटिंग इस समय 180 है। लेकिन यह टीम अपने प्रदर्शन से कभी भी किसी को भी मात देने में सक्षम है। यह टीम बड़े से बड़े टीम को अपसेट कर सकती है।

आपको जानकर काफी हैरानी होगी। लेकिन नामीबिया क्रिकेट टीम ने लगातार एक के बाद एक सीजन क्वालीफाई किया है। यह टीम 2021, 22 24 खेलने के बाद अब 26 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जो कि एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI, STATS: पहले दिन के खेल में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स, जसप्रीत बुमराह ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

इन टीमों ने कर लिया है क्वालीफाई

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अब तक कुल 16 टीमों ने क्वालीफाई किया है, जिसमें मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली और नामीबिया का नाम शामिल है।

टी20 विश्व कप 2026 की सभी क्वालिफाइड टीमें

No. Teams Qualification
1 भारत सह-मेज़बान
2 श्रीलंका सह-मेज़बान
3 अफ़ग़ानिस्तान
2024 टी20 विश्व कप
4 ऑस्ट्रेलिया
2024 टी20 विश्व कप
5 बांग्लादेश
2024 टी20 विश्व कप
6 इंग्लैंड
2024 टी20 विश्व कप
7 दक्षिण अफ्रीका
2024 टी20 विश्व कप
8 संयुक्त राज्य
2024 टी20 विश्व कप
9 वेस्टइंडीज
2024 टी20 विश्व कप
10 आयरलैंड रैंकिंग
11 न्यूज़ीलैंड रैंकिंग
12 पाकिस्तान रैंकिंग
13 कनाडा
अमेरिका क्वालिफ़ायर
14 नीदरलैंड्स यूरोप क्वालिफ़ायर
15 इटली यूरोप क्वालिफ़ायर
16 ज़िम्बाब्वे
अफ़्रीका क्वालिफ़ायर
17 नामीबिया
अफ़्रीका क्वालिफ़ायर
18 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर
19 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर
20 TBD
एशिया और ईएपी क्वालिफ़ायर

FAQs

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत कब होगी?

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत अगले साल फरवरी के महीने में होगी।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कहां हो रहा है?

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, ICC Womens World Cup 2025 6th MATCH PREVIEW: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!