T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है, क्योंकि टूर्नामेंट 7 फरवरी से खेला जाना है। इसके लिए ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन कुछ को अपने खिलाड़ियों की इंजरी के कारण बदलाव करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति का सामना अफगानिस्तान को करना पड़ा है।
अफगानिस्तान को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज की इंजरी के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक ऐसे 27 वर्षीय पेसर को शामिल करना पड़ा है, जिसे हाल ही में रिजर्व के रूप में चुना गया था। यह खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नजर आएगा।
कंधे की इंजरी के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हुआ अफगानिस्तान का प्रमुख तेज गेंदबाज

हाल ही में खबर आई थी कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और उससे पहले 19 जनवरी से वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उस समय यह खुलासा नहीं हुआ था कि नवीन को किस तरह की इंजरी हुई है लेकिन अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद खुलासा करते हुए बताया है कि नवीन को दाएं कंधे में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और इसी वजह से वो कुछ समय के लिए मैदान से दूर रहेंगे।
नवीन उल हक काफी समय से इंजरी की समस्या के कारण परेशान चल रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने अफगानिस्तान के लिए दिसंबर, 2024 से कोई मुकाबला नहीं खेला है। इस साल की शुरुआत में सर्जरी के बाद, नवीन ने MLC में हिस्सा लिया था लेकिन दोबारा इंजरी का शिकार होने के कारण एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए हे। इसके बाद, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वापसी की और ILT20 में दो मुकाबले खेले लेकिन अब फिर से चोट का शिकार हो गए हैं, जिसके कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसा टूर्नामेंट भी खेलने से चूक जाएंगे।
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नवीन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
नवीन उल हक के जब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर होने की खबर आई थी, उस समय अफगानिस्तान ने किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया था लेकिन तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में शामिल किया था। इसमें से एक नाम 28 साल के तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी का भी था। अब उन्हें नवीन के रिप्लेसमेंट के रूप में टी20 वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुन लिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 19 जनवरी से दुबई में खेली जानी है।
जिया उर रहमान शरीफी की बात करें तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है और अभी तक अफगानिस्तान के लिए दो ही मैच खेले हैं, जिसमें एक टेस्ट और एक टी20 शामिल है। हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की है। जिया उर ने छह मैचों में सात विकेट अपने नाम किए हैं।
SQUAD CHANGES ALERT! 🚨
Naveen Ul Haq sustained a stress fracture in his right shoulder and has been ruled out of the #AFGvWI series and the #T20WorldCup.
Zia-ur-Rahman Sharifi, who was originally part of the reserve pool, has been called up to replace him for both events. pic.twitter.com/ud8YrXpiqq
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 17, 2026
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अफगानिस्तान का अपडेटेड स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, जिया उर रहमान शरीफी, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान। रिजर्व: एएम गजनफर और इजाज अहमदजई