India vs Pakistan: भारत के खिलाफ जहर उगलने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है और लगातार कुछ न कुछ ऐसी हरकतें कर रहा है, जिससे टीम इंडिया को नीचे दिखाया जा सके। अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश को यह कह रखा था कि अगर उसके मैच भारत से बाहर नहीं शिफ्ट हुए तो उनके साथ-साथ पाकिस्तान टीम भी अपना नाम वापस ले लेगी लेकिन बाद में ऐसा कुछ नहीं किया।
आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया लेकिन पीसीबी ने कुछ भी नहीं किया और फिर अपना स्क्वाड भी घोषित कर दिया। लेकिन अब पाकिस्तान अपना एक और दांव चलने की सोच रहा है, जो भारत (India) के खिलाफ मैच से जुड़ा है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है पाकिस्तान

दरअसल, भारत (India) और पाकिस्तान के बीच जब से सम्बन्ध खराब हुए हैं, तब से इनके बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं। इनके बीच मुकाबला एशिया कप या फिर आईसीसी टूर्नामेंट में ही होता है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है।
7 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की टक्कर 15 फरवरी को कोलंबो में होनी है लेकिन अब जो हालिया रिपोर्ट्स पाकिस्तान से आ रही हैं, उनमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार यानी बायकाट कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के आईसीसी के तरीके के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध के रूप में पाकिस्तान द्वारा बहिष्कार के विकल्प का मूल्यांकन किया जा रहा है।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी ऐलान नहीं किया है। ऐसे में यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि भारत (India) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले ग्रुप मैच का पाकिस्तान बहिष्कार करेगा या नहीं। इस मुकाबले को पैसों के फायदे के लिहाज से टूर्नामेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि इनका मुकाबला देखने के लिए फैंस महंगी कीमत पर टिकट खरीद लेते हैं। वहीं, ब्रॉडकास्टर्स को भी काफी तगड़ी व्यूअरशिप मिलती है।
पाकिस्तान को भारत (India) के खिलाफ मुकाबले को बायकाट करने का भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
अगर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया तो इससे उन्हें खुद काफी नुकसान हो सकता है। इन दोनों टीमों के बीच मैच से जो कमाई होती है, वो वर्ल्ड क्रिकेट को जाती है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। ऐसे में अगर यह मुकाबला नहीं हुआ तो पाकिस्तान को भी झटका लगेगा। वहीं, मैच को बायकाट करने से पाकिस्तान को बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी की भी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि पीसीबी के कहने पर ही उनकी टीम के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में रखे गए हैं। ऐसे में अगर उन्होंने कुछ गलत कदम उठाया तो उसका अंजाम बुरा हो सकता है।
बता दें कि बांग्लादेश ने मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने मैच भारत में ना खेलने की बात कही थी और यह भी मांग की थी कि उसके मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं। हालांकि, उसकी इस मांग को आईसीसी ने ठुकरा दिया और जब बीसीबी ने अपना फैसला नहीं बदला तो बांग्लादेश को बाहर कर रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया। आईसीसी के इस फैसले को बीसीबी ने भी स्वीकार कर लिया है और इसके खिलाफ अपील नहीं करेगा।
FAQs
भारत और पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस ग्रुप में रखा गया है?
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: केएल राहुल की वापसी, देवदत्त पडिक्कल बने कप्तान, अगले रणजी मैच के लिए कर्नाटक की टीम आई सामने