India’s T20 World Cup 2026 Squad: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। स्क्वाड में कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले, जिन्हें मुख्य चयनकर्ता ने सही बताया। अगरकर ने खराब फॉर्म में चल रहे उपकप्तान शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बारिश करने वाले ईशान किशन को वापसी का मौका दिया है। रिंकू सिंह भी वापस आ गए हैं।
भारत (India) के स्क्वाड में अन्य ज्यादा बदलाव नहीं हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है।
ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत (India) के स्क्वाड में चुने जाने के थे हक़दार

1. यशस्वी जायसवाल
भारत (India) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुना गया है। माना जा रहा था कि अगर शुभमन गिल को ड्रॉप किया जाएगा तो फिर जायसवाल को मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने वनडे शतक जड़ा था और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतकीय पारी खेली थी। इस खिलाड़ी का आईपीएल में भी ओपनर के तौर पर जोरदार रिकॉर्ड है। इन सबके बावजूद यशस्वी को स्क्वाड में नहीं चुना गया।
2. जितेश शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी भारत (India) के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। जितेश को एशिया कप 2025 से लगातार स्क्वाड में जगह मिल रही थी और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जितेश को प्लेइंग 11 में खिलाया जा रहा था।
इसी वजह से माना जा रहा था कि शायद अब उनकी जगह तो पक्की ही है लेकिन अजीत अगरकर ने बड़ा फैसला लेते हुए जितेश को नहीं चुना। उनकी जगह टॉप ऑर्डर में खेलने वाले विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिला है, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 500 से ज्यादा रन बनाए। ईशान की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
3. मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। सिराज को काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला है। माना जा रहा था कि सिराज के अनुभव को देखते हुए और हर्षित राणा के औसत प्रदर्शन के कारण तीसरे पेसर के रूप में उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन अजीत अगरकर ने ऐसा नहीं किया।
अगरकर ने सिराज को अनुभव को नजरअंदाज करते हुए भारत (India) के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में हर्षित को चुना। हर्षित का गेंदबाज के तौर पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन उनके पक्ष में उनकी बल्लेबाजी काबिलियत गई। हालांकि, गेंदबाजी को आधार के रूप में देखा जाए तो फिर सिराज ज्यादा हक़दार थे। सिराज हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए थे, जिसमें 4 मैचों में 7 विकेट झटके और ज्यादा रन भी नहीं लुटाए लेकिन उनका यह प्रदर्शन काम नहीं आया।