T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने फाइनली टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम का ऐलान किया है।
हालांकि इस टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो असल माइने में स्क्वाड में होना डिजर्व नहीं करते थे और उन्हीं के बारे में हम अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम तीन ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) स्क्वाड का हिस्सा होना डिजर्व नहीं करते।
T20 World Cup स्क्वाड में होना डिजर्व नहीं करते ये खिलाड़ी

संजू सैमसन (Sanju Samson)
बतौर विकेटकीपर और ओपनर संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) स्क्वाड में मौका दिया गया है। लेकिन हकीकत में वह स्क्वाड में शामिल होना डिजर्व नहीं करते थे और इसका कारण है उनका खराब प्रदर्शन। साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा।
15 मैचों में उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 222 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 20 का रहा। वह लगभग हर मौके पर फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ एक बार 56 रनों की पारी खेली, जो कि एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ आई थी। इसके अलावा ओवरऑल उनका पूरा प्रदर्शन निराश करने वाला रहा।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
Let’s cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar)
इस सीरीज में जो खिलाड़ी जगह डिजर्व नहीं करते थे उनमें दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है। भारत के 26 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अब तक 58 टी20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं और 254 रन बनाए हैं। लेकिन रिसेंटली उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इस वजह से वह स्क्वाड में होना डिजर्व नहीं करते थे और वैसे भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों के होते हुए वाशी को प्लेइंग इलेवन में शायद ही चांस मिले।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी हैं हर्षित राणा। हर्षित राणा ने वैसे तो अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। लेकिन इस दौरान उनकी इकोनॉमी 10.17 की है, जो कि बेहद ही शर्मनाक है और उन्होंने इस दौरान 48 रन बनाए हैं। ओवरऑल इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं।
मगर अक्सर वह काफी ज्यादा महंगे साबित होते हैं और उन्हें विकेट चटकाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से उनका स्क्वाड में होना जस्टिफाइंग नहीं है। उनके जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी जा सकती थी।