Posted inICC T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने गए थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अब अगरकर नहीं देंगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी हद तक साफ हो गया है T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है और इसी वजह से अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाए जा रहे हैं। इस सीरीज के 3 मैच को चुके हैं और 2 बाकी है।

ऐसे में शेष 2 मैचों में टीम इंडिया कुछ प्रयोग कर सकती है, ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से सही कॉम्बिनेशन मिल सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी हद तक साफ हो गया है T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी हद तक साफ हो गया है T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड

अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है। टीम इंडिया इसमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। 2024 में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो गए हैं।

इसी वजह से काफी सारे बदलाव टी20 टीम में देखने को मिले हैं लेकिन अजीत अगरकर के अध्यक्षता वाली चयन समिति ने काफी हद तक साफ़ कर दिया है कि कौन से खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए प्लानिंग में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की जोड़ी तय नजर आ रही है।

इसके अलावा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए चुना जाना तय लग रहा है। हालांकि, 3 खिलाड़ी ऐसे भी है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें शायद आईसीसी टूर्नामेंट के लिए ना चुना जाए।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में शामिल इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चयन मुश्किल

1. संजू सैमसन

एशिया कप 2025 के पहले तक टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी फिक्स लग रही थी लेकिन अब यह टूट चुकी है। इसकी बड़ी वजह उपकप्तान शुभमन गिल हैं, जो अब संजू की जगह अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करते हैं।

इसी वजह से संजू को मध्यक्रम में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन वहां उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा और वो उनकी नेचुरल बल्लेबाजी पोजीशन भी नहीं है। वहीं, होबार्ट में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से ही ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में साफ़ संकेत मिल रहे हैं कि संजू शायद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए टीम इंडिया की योजनाओं से दूर होते जा रहे हैं।

2. शिवम दुबे

इस लिस्ट में दूसरा नाम शिवम दुबे का है। दुबे 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन अब लग रहा है कि वो अगले साल के संस्करण में शायद ना नजर आएं। इसकी बड़ी वजह उनका साधारण प्रदर्शन है। दुबे को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वहीं स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े हिट लगाने की काबिलियत अब उनमें पहले जैसी नहीं रही है।

ऐसे में अजीत अगरकर मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे के बजाय नितीश कुमार रेड्डी पर दांव लगा सकते हैं, जो स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ सहज हैं। साथ ही गेंदबाजी में भी दुबे से बेहतर नजर आते हैं।

3. हर्षित राणा

हर्षित राणा का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है, क्योंकि उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन है। हालांकि, उनके साधारण प्रदर्शन को देखते हुए, अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के स्क्वाड से हर्षित को ड्रॉप कर सकते हैं।

वैसे भी हर्षित के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है और दबाव में उनकी गेंदबाजी एक सी नजर आती है। इसी वजह से किसी अनुभवी पेसर को हर्षित की जगह चुना जा सकता है।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया दौरे के किन 3 खिलाड़ियों को अजीत अगरकर T20 World Cup 2026 के स्क्वाड से बाहर कर सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के संजू सैमसन, शिवम दुबे और हर्षित राणा क अजीत अगरकर T20 World Cup 2026 के स्क्वाड से बाहर कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी किसके पास है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है।

यह भी पढ़ें: अगरकर-मन्हास ने किया T20 World Cup 2026 के लिए इंडिया के कोच का ऐलान, 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!